9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन का शुद्ध लाभ बढ़ा

8.43 करोड़ पहुंचा

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन का शुद्ध लाभ बढ़ा

नई दिल्ली. एयरेटेड ऑटोक्लेव्ड कंक्रीट (एएसी) ब्लॉक, ब्रिक्स और पैनल्स के निर्माण में अग्रणी कंपनीओं में से एक बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के लिए रु. 8.43 करोड़ (शुद्ध लाभ मार्जिन 15.18त्न) का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के रु. 1.22 करोड रुपए (शुद्ध लाभ मार्जिन 4.32फीसदी) के शुद्ध लाभ की तुलना में 590त्न अधिक है। वित्त वर्ष 2023 के पहली तिमाही के दौरान कुल आय रु. 55.60 करोड़ बताई गई, जो कि वित्त वर्ष 2022 के पहली तिमाही में रु. 28.57 करोड़ की कुल आय की तुलना में सालाना तौर पर 95त्न की वृद्धि है। वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए एबिटा रु. 12.21 करोड़ (एबिटा मार्जिन 22फीसदी) रहा जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में रु. 3.33 करोड़ के एबिटा (एबिटा मार्जिन 11.66फभ्सदी) की तुलना में 1041 बेसिस प्वांईट्स अधिक है। वित्त वर्ष 2023 के पहली तिमाही के लिए प्रति शेयर आय रु. 1.19 रही जो सालाना तौर पर 600त्न बढी है।
कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए नारायण साबू, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने कहा, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कंपनी ने महाराष्ट्र के वाडा, पालघर में विस्तार के लिए वित्तीय समापन हासिल कर लिया है। एक चुनौतीपूर्ण आर्थिक और कारोबारी माहौल के बावजूद कोविड-19 के कारण, कंपनी ने राजस्व, लाभप्रदता में स्वस्थ वृद्धि को बनाए रखते हुए तिमाही दर तिमाही में एक मजबूत वित्तीय प्रदर्शन दिया है और आने वाले वर्षों में विकास की गति को जारी रखने की उम्मीद है। रणनीतिक विकास पहल, मजबूत वित्तीय प्रदर्शन, परिचालन दक्षता के साथ नए उत्पाद लॉन्च निकट से मध्यम अवधि में सभी हितधारकों के लिए स्वस्थ विकास और अधिकतम मूल्य में योगदान करने की संभावना है।