22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की तकनीक पर लट्टू हुआ बिहार, जल्द करेगा लागू

बिहार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने भामाशाह स्टेट डेटा सेंटर और भामाशाह टेक्नो हब का दौरा। इस दौरान राजस्थान के नवाचारों को अपनाने का खुलासा हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Sep 21, 2024

जयपुर। राजस्थान में तकनीक के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों की तूती अब दूसरे राज्यों में भी बोलने लगी है। राजस्थान के एक नवाचार बिहार सरकार को ऐसा भाया कि वे अब अपने ही राज्य में उस तकनीक का इस्तेमाल करेंगे।
बिहार सरकार अब राजस्थान के सूचना प्रौद्योगिकी नवाचारों को अपनाने पर विचार कर रही है। शनिवार को बिहार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने भामाशाह स्टेट डेटा सेंटर और भामाशाह टेक्नो हब का दौरा। इस दौरान राजस्थान के नवाचारों को अपनाने का खुलासा हुआ है।
बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने शनिवार को झालाना क्षेत्र स्थित भामाशाह स्टेट डेटा सेंटर और भामाशाह टेक्नो हब का दौरा किया। डॉ. सुमन ने भामाशाह स्टेट डेटा सेंटर में मौजूद सुविधाओं का अवलोकन किया और कार्यप्रणाली को विस्तार से समझा।

यह है राजस्थान की तकनीक
विजिट के दौरान राज्य सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अधिकारियों ने डॉ. सुमन को बताया कि भामाशाह स्टेट डेटा सेंटर राज्य के विभिन्न विभागों और एजेंसियों को डिजिटल सक्षम करते हुए अत्याधुनिक तकनीकों के उपयोग के साथ कुशल इलेक्ट्रॉनिक सेवा प्रदान करता है। 600 से अधिक रैक क्षमता वाला यह अपटाइम टियर-4 प्रमाणित डेटा सेंटर 99.995 प्रतिशत अपटाइम सुनिश्चित करता हैं।

प्रदेश के नवाचारों को बिहार सरकार भी अपनाने का प्रयास करेगी
डॉ. सुमन भामाशाह टेक्नो हब गए और वहां राज्य सरकार द्वारा स्टार्टअप्स को दी जा रही सेवाओं और सुविधाओं का भी अवलोकन किया। उन्होंने वहां मौजूद स्टार्टअप से जुड़े युवाओं से संवाद किया और उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों की प्रशंसा की और कहा कि प्रदेश के नवाचारों को बिहार सरकार भी अपनाने का प्रयास करेगी।