
जयपुर में चोरों पर भारी पड़ी ये स्टाइलिश बाइक, रास्ते में छोड़कर भागना पड़ा
जयपुर। राजधानी जयपुर में वाहन चोरों के हौसले बुलंद है। वाहन चोरों को पुलिस का कोई भय नहीं है। जिसके चलते लगातार दुपहिया और चार पहिया वाहन चोरी हो रहें है। कई मामले ऐसे भी सामने आते है। जिसमें बाइक को रास्ते में छोड़कर जाना चोरों की मजबूरी बन जाती है। ऐसा ही मामला रविवार रात को कालवाड़ थाना इलाके में सामने आया।
मामला मंगलम सीटी का है। जहां एफ ब्लॉक में चोरो ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रविवार रात को चोरों ने बाइक चोरी की। बिल्डिंग में खड़ी बाइक का लॉक तोड़ा, उसके हैड लाइट के पास तारों को काटा। चोरों ने बाइक को बिल्डिंग से निकाला और लेकर चले गए। घर से करीब 70 मीटर दूर जाकर एक खाली प्लॉट के पास बाइक को स्टार्ट करने का प्रयास किया। लेकिन बाइक स्टार्ट नहीं हुई। इसके बाद चोर उसे मौके पर छोड़कर भाग गए।
सोमवार सुबह जब कॉलोनी के लोग घुमने के लिए निकले तो उन्होंने खाली प्लॉट के बाहर संदिग्धवस्था में बाइक को खड़े देखा। बाइक के लॉक को टूटा देख और तारों को कटा देखा। जिसके बाद कॉलोनीवासी ललित मारू ने बाइक के फोटो को अपलोड किया और जानकारी दी। इसके बाद कालवाड़ थाने के बीट प्रभारी रामगोपाल मीणा ने बाइक की डिटेल निकाली। जिसके आधार पर गाड़ी मालिक के बारे में मालुम चला। बाद में गाड़ी मालिक माधव काबरा मौके पर आए और अपनी बाइक को लेकर गए।
माधव काबरा ने बताया कि करीब दो महीने पहले ही यह बाइक ली गई है। जिसकी कीमत दो लाख से ज्यादा है। इस बाइक में पेट्रोल भरा हुआ था। लेकिन यह महंगी बाइक होने की वजह से इसमें सेंसर सिस्टम है। ऐसे में लॉक तोड़ने से भी यह बाइक चोरों से स्टार्ट नहीं हुई और चोरों को बाइक को रास्ते में छोड़कर जाना पड़ा।
बढ़ती चोरियों को लोगों में आक्रोश..
बढ़ती चोरियों को लेकर लोगों में आक्रोश है। लोगों ने कहा कि कॉलोनी में आए दिन बाइक चोरियां होती है। कई मामलों में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुके है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दिए गए है। लेकिन अब तक चोरी की बाइकों को मालुम नहीं चल सका है। लोगों ने कहा कि चोरों को पुलिस का कोई भय नहीं है। जिसके चलते आए दिन चोरी की वारदातें होती है।
Published on:
24 Jul 2023 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
