
अश्विनी भदौरिया / जयपुर। शहरवासियों को सुकून भरा सफर कराने वाली मेट्रो ट्रेन जल्द ही बाइक सेवा भी शुरू करने की जा रही है। मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि 23 मार्च को इसकी शुरुआत मानसरोवर और सिंधी कैम्प मेट्रो स्टेशन से की जाएगी। शुरुआती फेज में दोनों स्टेशनों पर पांच-पांच बाइक मिलेंगी। इसके बाद अन्य मेट्रो स्टेशन पर भी शुरुआत की जाएगी। साथ ही मोटरसाइकिलों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
जयपुर मेट्रो के निदेशक (परिचालन-प्रणाली) सीएस जीनगर ने बताया कि मोटरसाइकिलें आ चुकी हैं और 23 मार्च से इनके संचालन का विचार किया जा रहा है। अन्य शहरों में भी इस तरह की सुविधा दी जा रही है। 20 रुपए प्रति घंटा की दर से शहरवासियों को मोटर साइकिल किराए पर दी जाएगी।
यह मिलेगी राहत
02 लोगों के आने-जाने की मिलेगी सुविधा
सैलानी कम बजट में बाइक से कर सकेंगे शहर का भ्रमण
समय बचेगा, कई परेशानियों से निजात मिलेगी
एप से बुकिंग और यह होगा खर्च
मेट्रो के एप से बुकिंग कराई जा सकेगी
500 रुपए ऑनलाइन भुगतान होगा, जो बाद में वापस मिल जाएगा
04 घंटे कम से कम के लिए होगी बाइक की बुकिंग
05-05 बाइक मिलेंगी पहले दौर में 2 मेट्रो स्टेशन पर
20 रुपए प्रति घंटा लगेगा किराया, पेट्रोल खुद डलवाना होगा
यहां से मिलेगी बाइक
मेट्रो स्टेशन की पार्किंग से मिलेंगी बाइक, हेलेमेट भी वहीं से मिलेगा
20 रुपए प्रतिघंटा के हिसाब से कोई व्यक्ति 5 घंटे बाइक ले जाए तो 100 रुपए और पेट्रोल का खर्चा होगा
(मेट्रो अधिकारियों का दावा है कि इससे सस्ती सुविधा शहर में अन्यत्र नहीं है)
साइकिल सवारी के प्रति दिखा उत्साह
मेट्रो प्रशासन ने बीते माह साइकिल सेवा शुरू की थी। उसे अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि 2000 से अधिक लोगों ने साइकिल सवारी की। अब तक 10 हजार से अधिक पंजीयन हो चुके हैं। इसी से उत्साहित होकर अब बाइक की सुविधा दी जाएगी।
Published on:
16 Mar 2018 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
