7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज रफ्तार ट्रोला लील गया मां-बेटे की जान, परिजनों में मचा कोहराम

बस्सी थाना इलाके में मंगलवार को तेजगति में ट्रोले ने बाइक को ( bike tractor accident ) टक्कर मार दी। हादसे ( road accident in jaipur ) में बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि चचेरा भाई घायल हो गया। पुलिस ( jaipur police ) ने मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Oct 23, 2019

दर्दनाक हादसा: 11 हजार केवी लाइन टूटी, करंट लगने से लाइनमैन समेत दो की मौत

दर्दनाक हादसा: 11 हजार केवी लाइन टूटी, करंट लगने से लाइनमैन समेत दो की मौत,दर्दनाक हादसा: 11 हजार केवी लाइन टूटी, करंट लगने से लाइनमैन समेत दो की मौत,दर्दनाक हादसा: 11 हजार केवी लाइन टूटी, करंट लगने से लाइनमैन समेत दो की मौत

जयपुर

बस्सी थाना इलाके में मंगलवार को तेजगति में ट्रोले ने बाइक को ( bike tractor accident ) टक्कर मार दी। हादसे ( road accident in jaipur ) में बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि चचेरा भाई घायल हो गया। पुलिस ( jaipur police ) ने मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

यह है पूरा मामला ( road accident in jaipur )

पुलिस ने बताया कि हादसे में हंसमहल बस्सी निवासी जितेंद्र (24) पुत्र हनुमान सहाय प्रजापत व उसकी मां राजंती देवी (44) की मौत हो गई। घायल चचेरे भाई राहुल प्रजापत (14) को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

टक्कर मारकर भागा ट्रोला चालक

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह जितेंद्र अपनी मां राजंती देवी और चचेरे भाई राहुल प्रजापत के साथ बाइक पर जटवाड़ा किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान जटवाड़ा पुलिया के पास सड़क पार करते समय तेजगति आ रहे एक ट्रोले ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से तीनों ही बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गए। हादसे के बाद चालक मौके पर ट्रोला छोड़कर फरार हो गया।

अस्पताल नहीं पहुंच पाए मां-बेटे

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गंभीरावस्था में अस्पताल पहुंचाया। जहां जितेंद्र व उसकी मां राजंती देवी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और घायल राहुल को एसएमएस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रोले को सड़क किनारे करवाकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बाधित यातायात को सुचारू करवाया। पुलिस ने ट्रोला जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )

यह खबरें भी पढ़ें...

नगर निगम के समिति चेयरमैन के साथ हुई मारपीट, 7 सफाई कर्मचारी सस्पेंड


बिजनेसमैन बताकर शादी डॉट कॉम से युवती को फंसाया, बलात्कार कर हड़पे 15 लाख रुपए

दीपावली से पहले खाद्य विभाग की छापामार कार्यवाही, बाजारों में मचा हड़कंप