
pic
Cyclone Biparjoy Live update: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने सरकारों की सांसे फुला दी हैं। दो दिन से सीएम गहलोत टेंशन में हैं। जो भी संसाधन यूज किए जा सकते हैं वे कर रहे हैं। चेतावनी जारी की जा रही है, लोगों से अपील की जा रही है कि घर में ही रहें। मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए विज्ञापन जारी किए जा रहे हैं कि लोग सुरक्षित स्थानों पर रहें और सावधानी बरतें। लेकिन इस बीच तूफान ने गुजरात में बवाल मचा दिया है। गुजरात की एंट्री के साथ ही तूफान ने राजस्थान में भी भारी बारिश शुरू कर दी है।
तूफान का असर कल शाम से ही राजस्थान में देखने को मिल रहा है। बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर में कल दोपहर बाद से तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई और कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। शाम को कुछ देर के लिए ही सही लेकिन भयंकर हवाओं के साथ तेज बारिश हुई। जोधपुर के अलावा अब उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग मेें टेंशन है। इन संभाग में आने वाले जिलों में परेशानी बढ़ना तय है।
जैसलमेर, जालोर, बाडमेर में तूफान ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। निचले इलाकों में बार बार चेतावनी जारी की जा रही है और लोकल प्रशासन के जरिए मुनादी कराई जा रही है। जैसलमेर जिले के डाबला गांव से तो करीब पांच सौ लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है। आज और परिवारों को शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। सीएम गहलोत ने जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, पाली, बाडमेर, जैसलमेर, बीकानेर, अजमेर, टोंक समेत पंद्रह से भी ज्यादा जिलों में रहने वाले करीब ढाई करोड़ लोगों के लिए यह एडवाजरी जारी की है।
Published on:
16 Jun 2023 08:37 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
