
Biporjoy Cyclone के दौरान जानिए: राजस्थान के किस जिले में क्या है मौसम के हालात
जयपुर। राजस्थान में तूफान बिपरजॉय की एंट्री हो गई है। प्रदेश में तूफान बिपरजॉय का असर दिखाई दे रहा है। राजधानी जयपुर में शनिवार सुबह तेज हवा चली और कई स्थानों पर बारिश हुई। मौसम विभाग की ओर से तूफान को लेकर रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। बाड़मेर, सिरोही, जालौर, पाली को रेड अलर्ट में शामिल किया गया है। जहां 60 से 70 किलोमीटर प्रति रफ्तार की प्रति घंटा रफ्तार तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है। साथ ही भारी बारिश की संभावना बताई गई है।
नागौर, जोधपुर, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, अजमेर को ऑरेंज अलर्ट में शामिल किया गया है। जहां 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने और तेज बारिश की संभावना बताई गई है। इसके अलावा बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, प्रतापगढ़, टोंक, बीकानेर, जैसलमेर को येलो अलर्ट में शामिल किया गया है। जहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने और बारिश की संभावना जताई गई है।
Published on:
17 Jun 2023 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
