
जयपुर।
भीषण चक्रवात बिपरजॉय को लेकर जहां राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक अलर्ट मोड पर है, वहीं इसका इफेक्ट अब महंगाई राहत कैंपों पर भी दिखता नज़र आ रहा है। दरअसल, चक्रवात प्रदेश भर में लगे राहत कैंपों पर खलल ना डाल दे इसके लिए राज्य सरकार ने सभी ज़िलों के कलक्टर्स को ज़रूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत अब कलक्टर्स चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के प्रभाव में आने वाले महंगाई राहत कैंप को स्थगित करने का फैसला अपने स्तर पर ले सकेंगे।
आयोजना विभाग के संयुक्त शासन सचिव सुशील कुमार कुलहरी ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण राज्य के कई जिलों में तेज गति की हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। इसके मद्देनजर जिला कलेक्टरों को आमजन की सुरक्षा को देखते हुए आवश्यकता के अनुसार महंगाई राहत कैम्पों को स्थगित करने के लिए उचित निर्णय लेने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही स्थगित होने वाले महंगाई राहत कैम्पों के बारे में पर्याप्त प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि आम जनता इन कैंपों में ना पहुंचें।
स्थगित रहेगा लम्पी सहायता कार्यक्रम-
जोधपुर संभागीय आयुक्त ने बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के मद्देनजर जालौर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेरएवं जोधपुर जिला मुख्यालयों के साथ ही सांचौर एवं बालोतरा मुख्यालयों पर आज शुक्रवार को होने वाले लम्पी सहायता कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। संभाग के पाली जिला मुख्यालय और फलौदी मुख्यालय पर यह कार्यक्रम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होगा।
आयुक्त की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि कार्यक्रम स्थगित होने वाले क्षेत्रों के पात्र पशुपालकों के खातों में लंपी सहायता की राशि शुक्रवार को ही सीधे स्थानांतरित कर दी जाएगी। बीकानेर एवं उदयपुर संभाग में लम्पी सहायता कार्यक्रम आयोजित होंगे।
Published on:
16 Jun 2023 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
