जयपुर। बीसलपुर बांध में कभी कम तो कभी तेज पानी की आवक हो रही है। बांध में अब तक हुई पानी की आवक ने जयपुर,अजमेर,टोंक और दौसा जिलों में अगले सवा तीन महीने लायक जलापूर्ति का इंतजाम कर दिया है। मानसून के दौरान अब तक बांध का जलभराव 2.60 मीटर बढ़ चुका है और अब तक बांध में 4.89 टीएमसी पानी की आवक हो चुकी है। हालांकि अब भी बांध अपने कुल भराव से करीब आठ मीटर दूर है।
बीती शाम बांध का जलस्तर 307.26 आरएल मीटर दर्ज हुआ वहीं बीती शाम से लेकर आज सुबह 6 बजे तक 12 घंटे में 19 सेंटीमीटर बढ़कर 307.45 आरएल मीटर रेकॉर्ड किया गया है। आज सुबह तक बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में 11, मोतीसागर 15 और देवली में 16 मिमी बारिश मापी गई वहीं त्रिवेणी 1.70 मीटर उंचाई पर बहने पर बांध के जलस्तर में तेजी आई है। जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता रविंद्र कटारा के अनुसार हर साल बांध में अगस्त माह में ही पानी की तेज आवक होने का रेकॉर्ड रहा है और अभी प्रदेश में मानसून सक्रिय है। हालांकि बांध फिलहाल छलकने से 8 मीटर दूर है लेकिन उम्मीद है आगामी दिनों में बांध में पानी की बंपर आवक होगी।