19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

12 घंटे में 19 सेंटीमीटर बढ़ गया गुलाबीनगर की लाइफ लाइन का वाटर गेज

बीसलपुर बांध से हुआ सवा तीन महीने जलापूर्ति का इंतजामअब तक बांध में 4.89 टीएमसी पानी की हो चुकी है आवक आज सुबह बांध का जलस्तर रहा 307.45 आरएल मीटर बीते 27 जुलाई को बांध का जलभराव रहा 304.85 आरएल मीटर अब तक बांध का जलस्तर बढ़ चुका है 2.60 मीटर

Google source verification

जयपुर। बीसलपुर बांध में कभी कम तो कभी तेज पानी की आवक हो रही है। बांध में अब तक हुई पानी की आवक ने जयपुर,अजमेर,टोंक और दौसा जिलों में अगले सवा तीन महीने लायक जलापूर्ति का इंतजाम कर दिया है। मानसून के दौरान अब तक बांध का जलभराव 2.60 मीटर बढ़ चुका है और अब तक बांध में 4.89 टीएमसी पानी की आवक हो चुकी है। हालांकि अब भी बांध अपने कुल भराव से करीब आठ मीटर दूर है।
बीती शाम बांध का जलस्तर 307.26 आरएल मीटर दर्ज हुआ वहीं बीती शाम से लेकर आज सुबह 6 बजे तक 12 घंटे में 19 सेंटीमीटर बढ़कर 307.45 आरएल मीटर रेकॉर्ड किया गया है। आज सुबह तक बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में 11, मोतीसागर 15 और देवली में 16 मिमी बारिश मापी गई वहीं त्रिवेणी 1.70 मीटर उंचाई पर बहने पर बांध के जलस्तर में तेजी आई है। जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता रविंद्र कटारा के अनुसार हर साल बांध में अगस्त माह में ही पानी की तेज आवक होने का रेकॉर्ड रहा है और अभी प्रदेश में मानसून सक्रिय है। हालांकि बांध फिलहाल छलकने से 8 मीटर दूर है लेकिन उम्मीद है आगामी दिनों में बांध में पानी की बंपर आवक होगी।