24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगरू और 129 गांवों को जल्द मिलेगा बीसलपुर का पानी

जलदाय विभाग की टेक्निकल कमेटी ने दी मंजूरी

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Murari

Jul 18, 2018

Bisalpur dam

बगरू और 129 गांवों को जल्द मिलेगा बीसलपुर का पानी

बगरू विधानसभा क्षेत्र में बगरू समेत 129 गांवों के लिए खर्च होंगे 215 करोड़ रुपए
290 लाख लीटर मिलेगा बनास जल

जयपुर। लंबे इंतजार के बाद बगरू विधानसभा क्षेत्र के बगरू कस्बे सहित 129 गांवों को जलदाय विभाग जल्द ही बनास जल उपलब्ध कराएगा। बीते सोमवार को विभाग की टेक्निकल कमेटी ने बगरू पेयजल स्कीम को मंजूरी दे दी है। करीब 251 करोड़ लागत से तैयार होने वाली स्कीम में क्षेत्र के बाशिंदों को रोजाना 290 लाख लीटर बनास जल उपलब्ध कराया जाएगा।

विभाग की प्रोजेक्ट विंग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को टेक्निकल कमेटी ने बगरू पेयजल स्कीम को मंजूरी दी है। स्कीम की लागत 215.60 करोड़ रुपए आंकी गई है जिसमें बगरू कस्बे समेत 129 गांवों को बनास जल उपलब्ध कराया जाएगा। स्कीम में करीब दो दर्जन उच्च जलाशयों और 50 पंप हाउसो का निर्माण कराया जाएगा। टेक्निकल कमेटी की मंजूरी मिलने के बाद अब प्रोजेक्ट विंग जल्द ही स्कीम के निर्माण को लेकर टेंडर जारी करेगा।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र में फ्लोराइड की समस्या के चलते पीने के पानी की किल्लत काफी समय से है। भूमिगत जलस्तर के नीचे चले जाने के कारण इस समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया। क्षेत्र को जयपुर की तरह ही बीसलपुर का पानी देने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। इस कारण जलदाय विभाग इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। अब जाकर जलदाय विभाग ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है।

गौरतलब है कि बीते लंबे समय से बगरू विधानसभा क्षेत्र में बनास जल आपूर्ति को लेकर बड़े आंदोलन हो चुके हैं जिसके चलते राज्य सरकार ने बगरू क्षेत्र के लिए अलग से पेयजल स्कीम के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिए थे।

जयपुर रीजन द्वितीय अतिरिक्त मुख्य अभियंता दिनेश कुमार सैनी ने बताया कि पेयजल योजना की मंजूरी तो मिल गई है लेकिन फिलहाल टेक्निकल कमेटी के मिनट्स नहीं आए हैं। विस्तृत रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस बारे में ज्यादा कुछ कहा जा सकता है।