8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून के ब्रेक से बीसलपुर बांध प्रभावित, प्रतिदिन कम हो रहा 1 सेंमी पानी, अफसर बैचेन बारिश का है इंतजार

Bisalpur Dam affected by Monsoon Break : राजस्थान में मानसून के पहले चरण ने सूबे को बारिश से सराबोर कर दिया। पर 15 दिन के मानसून ब्रेक से बीसलपुर बांध पर गहरा असर पड़ा है। प्रतिदिन 1 सेंमी पानी कम हो रहा है। अफसर बैचेन हैं। जाने क्यों...

2 min read
Google source verification
bisalpur_dam.jpg

Bisalpur Dam

राजस्थान में मानसून के पहले चरण ने सूबे को बारिश से सराबोर कर दिया। राजस्थान में 1 जून से 18 अगस्त तक औसत बरसात 396.5 M.M. तक हो चुकी है। पर अब पानी का संकट पैदा हो रहा है। राजस्थान में बीते 15 दिन से मानसून पर ब्रेक है। जिस वजह से बारिश का दौर थम गया है। इसका सीधा असर जयपुर, अजमेर और टोंक जिलों की 1 करोड़ से ज्यादा की आबादी की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध पर सीधा दिख रहा है। बीसलपुर बांध के जलस्तर में प्रतिदिन 1 सेंटीमीटर की कमी दर्ज हो रही है। 20 जून के बाद प्रदेश में मानसून सक्रिय हुआ और बारिश का दौर शुरू हुआ। इसके बाद बांध में पानी की आवक शुरू हुई और जलस्तर 312.78 आरएल मीटर से बढ़ना शुरू हुआ। प्रतिदिन औसतन 2 से 3 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई। चार अगस्त तक बांध का जलस्तर 314.1 आरएल मीटर से पार निकल गया। जयपुर समेत तीनों जिलों के लिए जितने पानी की जरूरत थी उतनी आवक होती रही और बांध का जलस्तर 314 आरएल मीटर पर स्थिर रहा।

जल संसाधन विभाग के अफसर बैचेन

चौदह अगस्त से बीसलपुर बांध का जलस्तर प्रतिदिन 1 सेंटीमीटर कम हो रहा है और शनिवार तक पांच दिन में पांच सेंटीमीटर घट गया। यह देखकर जल संसाधन विभाग के अफसर बैचन हो गए। और इसका उपाय करने में जुट गए। पर इसका तो सबसे बड़ा उपाय बारिश है। तो जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब मानूसन के दूसरे चरण के सक्रिय होने का इंतजार है। जिससे बांध का जलस्तर फिर से बढ़ सके।

यह भी पढ़ें - Weather Update : मानसून पर मौसम विभाग का येलो अलर्ट, इन 10 जिलों में होगी आज झमाझम बारिश

राजस्थान में एक बार फिर सक्रिय सक्रिय

वैसे मौसम केंद्र जयपुर के ताजा अपडेट के अनुसार मानसून राजस्थान में एक बार फिर सक्रिय हो गया है। आज से राजस्थान के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी। तो संभव है कि बीसलपुर बांध की पानी की समस्या दूर हो जाए।

यह भी पढ़ें - Weather Update : मौसम विभाग का मानसून अलर्ट, इन जिलों में 3 दिन होगी झमाझम बारिश, वज्रपात संग मेघ गरजेंगे