7 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Bisalpur Dam: नियमित जल आपूर्ति के बावजूद बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार जारी

Rajasthan Monsoon: मानसून की मेहरबानी: बीसलपुर बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा, नियमित जल आपूर्ति के बावजूद बीसलपुर में पानी की आवक जारी, आठवीं बार लबालब होने की ओर बढ़ रहा बीसलपुर बांध।

जयपुर

Rajesh Dixit

Jun 23, 2025

Bisalpur Dam Water Level Update: जयपुर। मानसून की दस्तक ने प्रदेशवासियों को राहत दी है और इसका असर अब बीसलपुर बांध पर भी साफ नजर आने लगा है। जयपुर, टोंक और अजमेर की पेयजल जीवनरेखा माने जाने वाले बीसलपुर बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। खास बात यह है कि नियमित जलापूर्ति के बावजूद भी गेज में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है।

सोमवार सुबह 6 बजे तक बांध का जलस्तर 312.47 आरएल मीटर दर्ज किया गया, जबकि इसकी कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। जल संसाधन विभाग के अनुसार, टोंक जिले के इस महत्त्वपूर्ण बांध के कैचमेंट क्षेत्र में अब तक 156 मिमी वर्षा हो चुकी है, जिससे जल आवक लगातार बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: Heavy Rainfall: बंगाल की खाड़ी में सिस्टम सक्रिय, राजस्थान के इन जिलों में 23 व 24 जून को अति भारी बारिश का अलर्ट

तीन दिन से जलस्तर स्थिर, उम्मीदें कायम

  • 16 जून: 312.45 आरएल मीटर
  • 21 जून: 312.45 आरएल मीटर
  • 23 जून: 312.47 आरएल मीटर

आठवीं बार भरने की उम्मीद

बीसलपुर बांध अब तक सात बार पूरी तरह से भर चुका है। इनमें से छह बार अगस्त में और एक बार सितम्बर में बांध लबालब हुआ था। इस बार मानसून एक सप्ताह पहले ही राजस्थान पहुंच गया है, ऐसे में जल विभाग को उम्मीद है कि इस वर्ष आठवीं बार बांध पूरा भर सकता है।

हर दिन एक करोड़ से ज्यादा लोगों को पेयजल

यह बांध हर दिन एक करोड़ से ज्यादा लोगों को पेयजल उपलब्ध कराता है। जलस्तर में यह बढ़ोतरी न केवल जल संकट की आशंका को कम करती है, बल्कि मानसून की शुरुआत में ही प्रदेशवासियों के लिए यह एक शुभ संकेत है।

बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी

मानसून की कृपा और कैचमेंट क्षेत्र में हो रही लगातार वर्षा से बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी है। यदि यही स्थिति बनी रही तो यह बांध जल्द ही फिर से लबालब हो जाएगा और जयपुर, अजमेर, टोंक जैसे शहरों के लिए यह एक बड़ी राहत की खबर होगी।