23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

बीसलपुर बांध को लेकर आई अच्छी खबर, 314.19 RLM के पार पहुंचा जलस्तर

Bisalpur Dam Latest News : जयपुर जैसे महानगर और कई शहर-कस्बों और गांवों की प्यास बुझाने वाला बीसलपुर बांध 75 फीसदी भर चुका है। बांध में पानी की आवक लगातार जारी है।

Google source verification

जयपुर जैसे महानगर और कई शहर-कस्बों और गांवों की प्यास बुझाने वाला बीसलपुर बांध 75 फीसदी भर चुका है। बांध में पानी की आवक लगातार जारी है।बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में हुई बारिश के बाद अब बांध में बनास, खारी व डाई नदियों से लगातार पानी की आवक जारी है।

बांध में सोमवार रात 8 बजे से लेकर मंगलवार शाम 6 बजे तक कुल 21 सेंटीमीटर पानी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सोमवार रात 8 बजे बांध का गेज 313.97आर एल मीटर दर्ज किया गया था। जिसमें 28.081 TMC का जलभराव था। वहीं बांध का गेज मंगलवार शाम तक 314.00 आर एल मीटर को पार कर शाम 6 बजे तक 314.19 आर एल मीटर पर पहुंच गया है। जिसमें 29.599 टीएमसी का जलभराव हो चुका है। बांध में भरा पानी कुल जलभराव का लगभग 75 फीसदी पानी भर चुका है। इधर, बांध के जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज मंगलवार को बारिश के अभाव में घटकर 3.40 मीटर रह गया है।