
बीसलपुर बांध लगातार 8वीं बार छलकने की उम्मीद, पत्रिका फोटो
राजस्थान में जयपुर, अजमेर और टोंक जिले की 1 करोड़ से ज्यादा आबादी को पानी देने वाला बीसलपुर बांध इस बार भी उमीदों पर खरा उतर सकता है। जल संसाधन विभाग को भरोसा है कि आगामी मानसून में बांध एक बार फिर ओवरफ्लो होगा। अभी बांध में 54 फीसदी पानी का भराव है। इस बार 4 जून को बांध में 21 टीएमसी (थाउजेंड मिलियन क्यूबिक फीट) पानी उपलब्ध है, जो पिछले साल इसी तारीख को सिर्फ 12 टीएमसी था।
जल संसाधन विभाग के मुताबिक, बीसलपुर बांध से प्रतिदिन लगभग 1.75 टीएमसी पानी तीनों शहरों की जलापूर्ति के लिए जारी किया जा रहा है। मई में गर्मी के कारण यह आपूर्ति 2 टीएमसी प्रतिदिन तक भी पहुंच गई थी। बांध की कुल भराव क्षमता 38.70 टीएमसी है। रोजाना जलापूर्ति से बांध का एक सेंटीमीटर जलस्तर कम हो रहा है।
बुधवार शाम को बांध का जलस्तर 312.65 आरएल (रिड्यूस्ड लेवल) मीटर दर्ज किया गया, जबकि इसकी कुल भराव क्षमता 313.50 आरएल मीटर है। अगर मानसून सामान्य रहता है, तो लगातार दूसरे साल बांध का छलकना संभव है, जो एक नया रिकॉर्ड होगा। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल मानसून के आगमन का बेसब्री से इंतजार है। अगर मानसून सामान्य रहा तो जयपुर, अजमेर और टोंकवासियों के लिए पानी को लेकर कोई चिंता नहीं होगी।
— बांध का 1985 में हुआ था शिलान्यास
— 1987 में बांध का शुरू हुआ निर्माण 1996 में बांध बनकर तैयार 832 करोड़ रुपए आई लागत
जल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर, कुल जल भराव क्षमता 38.708 टीएमसी पानी का होता है भराव
— अब तक सात बार बांध ओवरफ्लो
— 2004 में निर्माण के बाद पहली बार गेट खुले
2006 में दूसरी बार छलका बांध
2014 में तीसरी बार खोले गए गेट
2016 में भी बांध के खुले गेट
2019 में बांध के 17 गेट खोले
2022 में भी छलका बांध
2024 में इस बार सातवीं बार छलका डेम
Published on:
05 Jun 2025 07:52 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
