28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रुठा मानसून, रिस रहा बीसलपुर बांध….

पिछले दस दिन में बांध का 10 सेंटीमीटर घटा जलस्तर, राजस्थान में मानसूनी गतिविधियां कमजोर, अगले तीन चार दिन बारिश के नहीं आसार, बारिश नहीं होने पर दिन में गर्मी के तीखे तेवर

2 min read
Google source verification
Bisalpur Updates: video: बीसलपुर बांध के कभी भी खुल सकते है गेट, पूर्ण भराव से मात्र 15 मीटर दूर

Bisalpur Updates: video: बीसलपुर बांध के कभी भी खुल सकते है गेट, पूर्ण भराव से मात्र 15 मीटर दूर

जयपुर। राजस्थान में मानसून की बेरुखी के असर से मौसम शुष्क बना हुआ है। माना जा रहा है कि अगले तीन चार दिन और प्रदेशभर में बारिश होने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है। बंगाल की खाड़ी में ट्रफ लाइन भी पश्चिमी बंगाल की ओर बढ़ने से प्रदेश में बारिश का दौर थम गया है। बादलों की आवाजाही के बावजूद मेघ प्रदेश को मायूस कर रहे हैं। वहीं प्रदेश के प्रमुख बांध, नदियों में पानी की आवक भी अब थम चुकी है।

दस दिन में 10 सेमी घटा जलस्तर

जयपुर, अजमेर और टोंक जिले के लिए प्रमुख जलस्त्रोत बीसलपुर बांध इस बार छलकने की बजाय रिस रहा है। बांध के जलस्तर में पिछले दस दिन में 10 सेंटीमीटर तक गिरावट हो चुकी है और मानसून की बेरुखी यदि जारी रही तो इस बार बांध के छलकने की उम्मीद भी टूटना तय है। बांध में पानी की आवक में मददगार सहायक नदियों में भी पानी का बहाव अब घटने लगा है जिसके चलते बांध के जलस्तर में भी गिरावट दिखाई दे रही है। आज बांध का जलस्तर 313.90 आरएल मीटर दर्ज किया गया। बांध की पूर्ण जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है और अब बांध पूर्ण जलभराव से 1.60 मीटर खाली है।

सुबह शाम में हल्की ठंडक, दिन में गर्मी

प्रदेश में सुबह शाम में मौसम में हल्की ठंडक महसूस हो रही है लेकिन दिन में धूप की तपिश से लोग बेहाल हैं। बारिश नहीं होने से दिन के तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। कुछ जिलों में दिन में पारा 38 डिग्री के पार जा पहुंचा है और पश्चिमी हवाएं चलने से दिन में फिलहाल मौसम शुष्क रहने और गर्मी के तेवर तीखे रहने की आशंका है। बीते 24 घंटे में श्रीगंगानगर 38.1, चूरू 37.7, हनुमानगढ़ 36.7, जैसलमेर 37.5, पिलानी 37 और कोटा में दिन में पारा 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर में दिन और रात के तापमान में करीब डेढ़ डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई।

तीन संभाग में आज बारिश संभव

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं प्रदेश के शेष भागों में मौसम शुष्क रहने और दिन व रात के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी होने की संभावना है।