
जयपुर. प्रदेश में इस बार मानसून कमजोर रहा और बीसलपुर बांध में पानी की आवक कम हुई है। बांध की क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। मानसून सीजन में बांध में 313.76 आरएल मीटर तक पानी आया। फिलहाल सर्दियों में भले ही पानी की जरूरत कम होगी, लेकिन गर्मियों में शहरवासियों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। इसे देखते हुए जलदाय इंजीनियर अभी से अगले वर्ष मार्च से जुलाई तक पेयजल प्रबंधन में जुट गए हैं।
पांच प्रोजेक्ट को नियमित खंड में लेने पर चर्चा
जयपुर शहर में खो नागोरियान, जगतपुरा, जामड़ोली और आमेर प्रोजेक्ट का संचालन बीसलपुर प्रोजेक्ट के इंजीनियरों जिम्मे है, लेकिन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रोजेक्ट के सहायक अभियंता और अधिशासी अभियंता इन प्रोजेक्ट का संचालन बेहतर तरीके से नहीं कर पा रहे हैं। हजारों की संख्या में पानी के अवैध कनेक्शन हो चुके हैं। वहीं, पेयजल उपभोक्ताओं की शिकायतों का भी समाधान सही तरीके से नहीं हो रहा है। इन प्रोजेक्ट को नियमित खंड के अधीन लेने पर चर्चा चल रही है।
सप्लाई की समीक्षा
जयपुर शहर के जलदाय इंजीनियरों के चेहरों पर आगामी गर्मियों में पेयजल प्रबंधन को लेकर चिंता की लकीरें अभी से देखी जा सकती हैं। बांध में सीमित पानी होने के कारण गर्मियों में पेयजल प्रबंधन को लेकर बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है। अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय सिंह राठौड़ ने डिवीजनवार अधिशासी अभियंताओं की बैठकें लेना शुरू कर दिया है। मंगलवार को परकोटा के एन-वन डिवीजन (मिस्त्रीखाना) के इंजीनियर्स की बैठक हुई। जिसमें बीसलपुर सिस्टम से की जा रही पेयजल सप्लाई की समीक्षा करने के निर्देश दिए।
प्रतिदिन कम हो रहा दो सेंटीमीटर पानी
बीसलपुर बांध से जयपुर, अजमेर और टोंक शहर की एक करोड़ से ज्यादा आबादी को पानी की सप्लाई होती है। बांध से प्रतिदिन 2 सेंटीमीटर पानी इन शहरों की पेयजल व्यवस्था के काम आ रहा है। इस कारण बांध रीत रहा है। जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों का कहना है कि पांच महीने बाद बांध से पेयजल सप्लाई पर असर पड़ सकता है। अभी बीसलपुर बांध से जयपुर के लिए 500 एमएलडी पानी प्रतिदिन सप्लाई किया जा रहा है। गर्मियों में प्रतिदिन 600 एमएलडी से ज्यादा पानी की जरूरत पड़ेगी।
इन पर हुआ मंथन
- खराब नलकूपों को दुरुस्त करना
- वर्तमान और गर्मियों में पानी की डिमांड तथा उपलब्धता
- नलकूपों को दुरुस्त करने के सामान की पूर्ति
- पाइप लाइन लीकेज को रोकना
- नए प्रोजेक्ट का आकलन
Updated on:
08 Nov 2023 11:21 am
Published on:
08 Nov 2023 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
