
जयपुर/पत्रिका न्यूज नेटवर्क. Bisalpur Dam Water Level Today: राजस्थान में मानसून की गतिविधियों में कमी आई है। मानसून पर ब्रेक लगने से गर्मी और उमस बढ़ गई है। इसके साथ ही जयपुर, अजमेर और टोंक जिले की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध का जलस्तर घटने लगा है। बुधवार सुबह बांध का गेज 313.99 आरएल मीटर था, वहीं इसकी भराव भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। पिछले 24 घंटे में बीसलपुर बांध का एक सेमी गेज जलस्तर घटा है। त्रिवेणी नदी में पानी का बहाव 2.60 मीटर पर है।
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की ट्रफ लाइन हिमालय की तहलटी पर शिफ्ट हो गई है, जिससे उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों पर झमाझम बारिश हो रही है। बारिश के लिए जिम्मेदार ट्रफ लाइन 20 अगस्त से अपनी सामान्य स्थिति में आएगी। उसके बाद राजस्थान में झमाझम बारिश होगी।
अभी भी राजस्थान के कई जिलों में अगले एक हफ्ते तक कमजोर मानसून गतिविधियां जारी रहेगी। वहीं पूर्वी राजस्थान के भरतपुर संभाग में 16 अगस्त को बारिश का अलर्ट है। और 17 अगस्त को कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए गए हैं।
Published on:
16 Aug 2023 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
