31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

2.3 मीटर चौड़ी बीसलपुर पानी की लाइन का वॉल्व टूटा, 18 घंटे में भी कम नहीं हुआ प्रेशर… देखिए VIDEO

Bisalpur Drinking Water Project जयपुर में आज लोग सुबह से पानी का इंतजार करते रहे। बीसलपुर बांध से जयपुर आ रही पेयजल की 2.3 मीटर चौड़ी मुख्य लाइन रात को टूट गई, जिससे शहर में सुबह से ही घरों में पेयजल नहीं पहुंचा।

Google source verification

Bisalpur Drinking Water Project जयपुर। शहर में आज लोग सुबह से पानी का इंतजार करते रहे। बीसलपुर बांध से जयपुर आ रही पेयजल की 2.3 मीटर चौड़ी मुख्य लाइन रात को टूट गई, जिससे शहर में सुबह से ही घरों में पेयजल नहीं पहुंचा। लोग सुबह से ही पानी का इंतजार करते रहे। उधर, जलदाय विभाग के इंजीनियर्स दिनभर पानी का प्रेशर टूटने का इंतजार करते रहे। अगर पानी का प्रेशर नहीं टूटा तो कल भी शहर में पानी आने की उम्मीद कम है।

जलदाय विभाग के प्रोजेक्ट के अधीक्षक अभियंता शुभांशु दीक्षित ने बताया कि सूरजपुरा फिल्टर प्लांट से करीब 5 किलाेमीटर आगे जयपुर की ओर 2.3 मीटर चौड़ी मुख्य पेयजल लाइन का वॉल्व टूट गया, जिसके चलते सुबह से ही शहर में पानी आपूर्ति नहीं हो पाई है। लाइन से दिनभर प्रेशर से पानी बह रहा है, जब तक पानी का प्रेशन नहीं टूट जाता है तब तक वॉल्व को ठीक नहीं किया जा सकता है। वॉल्व ठीक होने के बाद ही शहर में पेयजल आपूर्ति सुचारू हो पाएगी। हालांकि मेंटेनेंस टीम रात को ही मौके पर पहुंच गई। लेकिन टीम भी पानी का प्रेशर टूटने का इंतजार करती रही। टीम दिनभर लाइन से पानी निकालने में जुटी रही।