
सवा पांच घंटे में तीन लीकेज किए ठीक, कल से जयपुर में घर—घर आएगा पानी
जयपुर। बीसलपुर-जयपुर पेयजल परियोजना के वाल्व लीकेज की मरम्मत का काम पूरा हो गया है। राजधानी में शनिवार को पेयजल आपूर्ति सुचारू हो सकेगी। हालांकि सुबह की आपूर्ति कम दबाव से हो सकती है। जलदाय विभाग के इंजीनियर्स की टीम ने सवा पांच घंटे में तीन लीकेज ठीक कर दिए। इनमें मुख्य लाइन केकडी रोड पर 2300 एमएम व्यास की ट्रांसमिशन लाइन का लीकेज ठीक किया है। वहीं 800 एमएम के दो नॉन रिर्टन वॉल्व भी ठीक किए गए। इसके चलते आज शाम को शहर में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाई।
अधीक्षण अभियंता प्रोजेक्ट सतीश जैन ने बताया कि बीसलपुर-जयपुर पेयजल परियोजना की 2300 एमएम की ट्रांसमिशन लाइन में लीकेज की मरम्मत एवं अन्य कार्य पूरे होने के बाद शुक्रवार शाम को सूरजपुरा पंप हाउस से पानी की पम्पिंग शुरू हो गई। शाम करीब 4.30 बजे सूरजपुरा पंप हाउस से पानी बालावाला पंप हाउस तक पहुंचना शुरू हो गया।
जयपुर में शाम की पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाई
शटडाउन के दौरान 2300 एमएम व्यास की ट्रांसमिशन पाइप लाइन की लीकेज की मरम्मत के अलावा बीसलपुर इन्टेक पम्प हाउस में दो नॉन रिटर्न वाल्व (एन.आर.वी.) बदलने, सांगानेर में 200 एमएम का इंटर कनेक्शन, सुभाष नगर में आइसोलेशन वॉल्व बदलने, मुरलीपुरा में फ्लो कंट्रोल वॉल्व बदलने का काम किया गया। जलदाय विभाग ने मरम्मत कार्यों के कारण शुक्रवार सुबह 11 बजे से बीसलपुर लाइन पर शटडाउन लिया गया था, जिससे जयपुर शहर में शाम की पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाई।
Published on:
20 Jan 2023 07:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
