
Rajasthan BJP District President: राजस्थान में भाजपा ने संगठनात्मक बदलाव के तहत मंगलवार को सात जिलों में नए जिलाध्यक्षों की घोषणा की। चूरू, सीकर, पाली, जालौर, जैसलमेर, राजसमंद और बांसवाड़ा जिलों में पार्टी ने नए नेतृत्व को जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पहले सोमवार को 11 जिलों और पिछले सप्ताह 5 जिलों में जिलाध्यक्षों के नाम घोषित किए गए थे। अब तक कुल 23 जिलों में जिलाध्यक्ष नियुक्त हो चुके हैं।
सीकर में मनोज बाटड़ को भाजपा का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले बाटड़ पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। वे जिला परिषद के सदस्य, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री और जिला उपाध्यक्ष जैसे पदों पर रह चुके हैं।
बताते चलें कि मनोज बाटड़ सीकर में साल 2006 में हुए चर्चित गोपाल फोगावट हत्याकांड में मनोज बाटड़ परिवादी भी थे। साल 2006 एसके कॉलेज के सामने वाली स्थित एक टेलर की दुकान में गोपाल फोगावट पर गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद मनोज बाटड़ ने कोतवाली पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में कोर्ट ने बलबीर बानूड़ा सहित करीब एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
चूरू - बंसत शर्मा
सीकर - मनोज बाटड़
पाली - सुनील भंडारी
जालौर - जसराज पुरोहित
जैसलमेर - दलपत हिंगड़ा (मेघवाल)
राजसमंद - जगदीश पालीवाल
बांसवाड़ा - पूंजी लाल गायरी
भाजपा के संगठनात्मक ढांचे के अनुसार, राजस्थान में कुल 44 जिलाध्यक्ष बनाए जाते हैं। अब तक 23 जिलों में नियुक्तियां हो चुकी हैं, जबकि 21 जिलों में जिलाध्यक्षों का चुनाव 31 जनवरी तक पूरा किया जाएगा। इससे पहले हनुमानगढ़, नागौर शहर, नागौर देहात, बाड़मेर, कोटा शहर, कोटा देहात, श्रीगंगानगर, बालोतरा, बीकानेर देहात, जोधपुर शहर और जोधपुर देहात में सोमवार को नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई थी।
गौरतलब है कि राजस्थान में आगामी चुनावों से पहले पार्टी का यह कदम संगठन को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया है। भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने इस प्रक्रिया में कार्यकर्ताओं और पार्टी हित को प्राथमिकता दी है। भाजपा ने नए जिलाध्यक्षों के चयन में उनकी सामाजिक, राजनीतिक और संगठनात्मक सक्रियता को ध्यान में रखा है।
Published on:
28 Jan 2025 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
