
जयपुर। प्रदेश में सरकारी स्कूलों के बच्चों को दी जाने वाली फ्री यूनिफॉर्म योजना की लॉन्चिंग के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से मंगलवार को स्कूल ड्रेस की सिलाई के लिए टेलर को मैनेज करने के बयान पर अब प्रदेश भाजपा के नेताओं ने तंज कसते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है।
प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से टेलर को मैनेज करने को लेकर दिए गए बयान की आलोचना की है। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा, पूनिया ने लिखा, 'सरकार वो दर्जी है आपका आलाकमान नहीं'।
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट करते हुए लिखा 'कांग्रेस सरकार के मुखिया अशोक गहलोत जी पिछले 4 साल में आपसे आलाकमान से लेकर मंत्री-विधायक तक तो मैनेज नहीं हो रहे हैं तो फिर गरीब अभिभावकों से 200 में दर्जी कैसे मैनेज होगा? निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना नाम की निःशुल्क है, बाकी पैसा तो अभिभावकों को अपनी जेब से ही देना होगा'।
स्कूल यूनिफार्म के बहाने इसलिए भी साधा निशाना
दरअसल स्कूल यूनिफार्म के जरिए भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर इसलिए निशाना साधा है, चूंकि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही लगातार कांग्रेस पार्टी धड़ों पर बंटी हुई है। आए दिन मंत्री और विधायक अपनी यह सवाल सरकार पर सवाल खड़े करते रहे हैं, साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधने से नहीं चूकते हैं।
यह कहा था मुख्यमंत्री गहलोत ने
दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को बाल गोपाल और निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना की लॉन्चिंग के दौरान कहा था कि प्रत्येक बच्चे को दो ड्रेस सरकार की ओर से निःशुल्क दी गई है और ड्रेस के लिए सरकार की ओर से 200 रुपए भी दिए जाएंगे लेकिन यह 200 रुपए सिलाई होना संभव नहीं है, इसलिए अभिभावकों और अध्यापकों को चाहिए कि वो टेलर को मैनेज करें।
अगली बार से सरकार प्रयास करेंगे कि सभी बच्चों को अलग-अलग साइज के हिसाब से सिली-सिलाई ड्रेस उपलब्ध करवाई जाए। गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों के बच्चों को निःशुल्क यूनिफॉर्म की घोषणा सरकार ने अपने बजट भाषण 2021-22 में की थी, जिसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए अमलीजामा पहनाया।
वीडियो देखेंः- CM Ashok Gehlot का बयान, हर कार्यकर्ता asset है | Rahul Gandhi | Rajasthan Politics
Published on:
30 Nov 2022 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
