
CM Bhajan Lal Sharma Oath Ceremony: भाजपा विधायक दल के नेता और जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा ने राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर आज शपथ ले ली है। राजधानी जयपुर के अल्बर्ट हॉल के सामने हुए भव्य समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भजन लाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
भजन लाल के साथ ही विद्याधर नगर विधायक दिया कुमारी और दूदू विधायक डॉ प्रेम चंद बैरवा ने सरकार में डिप्टी सीएम पद पर शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। शपथ ग्रहण करने के साथ ही भजन लाल अब प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा में मुख्यमंत्री का चौदहवां चेहरा बन गए हैं।
गारंटियों की दिखी झलकियां
समारोह स्थल पर पीएम नरेन्द्र मोदी की गारंटियों की भी झलक देखने को मिली। समारोह स्थल पर भाजपा के झंडों और होर्डिंग सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं वाले पोस्टर और बैनर लगाए गए थे।
दोहरी ख़ुशी का संयोग
भजन लाल और उनके परिवार के लिए आज का दिन दोहरी खुशियां लेकर आया है। दरअसल, भजन लाल का जन्मदिन भी आज है और आज ही वे राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर शपथ ग्रहण कर रहे हैं। संयोगवश ही सही, लेकिन देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई नेता अपने जन्मदिन के दिन मुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर ज़िम्मेदारी संभाल रहा है।
Updated on:
15 Dec 2023 02:07 pm
Published on:
15 Dec 2023 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
