
भवनेश गुप्ता
Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program 2023: पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप योजना को बंद करने के बाद भाजपा सरकार अब मुख्यमंत्री फैलोशिप प्रोग्राम शुरू करने की तैयारी कर रही है। इसके तहत अब प्रतिभावान युवाओं को जोड़ा जाएगा। वे पहले सरकारी योजनाओं की स्टडी करेंगे और फिर उसे जनता तक प्रसारित किया जाएगा। ऐसे युवा थीसिस भी लिखेंगे, जिसमें बताना होगा किस योजना से किसे फायदा हो रहा है और अब क्या, कितने बदलाव की जरूरत है। खास यह है कि राज्य सरकार इस प्रोग्राम के लिए 12वीं पास की बजाय फर्स्ट डिविजन पास ग्रेजुएट युवाओं को मौका देगी। साथ ही अधिकतम उम्र भी 40 से घटाकर 35 करना प्रस्तावित है, ताकि कम उम्र के ज्यादा ऊर्जावान युवाओं को मौका दिया जा सके। गौरतलब है कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की युवा मित्र इंटर्नशिप योजना को ही बंद किया था।
पहले- राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप योजना
-स्टाईपेंड 15000 रुपए और 2500 रुपए अन्य कार्यों के लिए
-न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल तक के युवा
-शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 12वीं पास
यह भी पढ़ें : एग्जाम देने से पहले अभ्यर्थियों को करना होगा ऐसा, पेपर लीक को रोकने के लिए RPSC ने उठाया ये बड़ा कदम
अब प्रस्तावित - मुख्यमंत्री फैलोशिप प्रोग्राम
-स्टाईपेंड 18000 रुपए और 5000 रुपए अन्य कार्य के लिए
-न्यनूतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष
-शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम ग्रेजुएट (प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण)
यह भी पढ़ें : राजस्थान में इन दो नए जिलों को लेकर आया बड़ा अपडेट, सरकार हटा सकती है पुलिस जिले का दर्जा
यह होगा काम
-अधिकतम 2 साल के लिए जोड़ेंगे। इसमें शुरुआती एक साल के बाद जरूरत के आधार पर 6-6 माह बढ़ाया जा सकेगा।
-नगरीय निकाय, पंचायत, जिला मुख्यालय स्तर पर नियुक्ति की जाएगी।
-सरकारी योजनाओं की स्टडी करने के बाद प्रचार-प्रसार करना, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा सके। लाभार्थियों से संवाद भी किया जाएगा। फिर थीसिस लिखकर सबमिट करनी होगी।
Updated on:
16 Mar 2024 10:23 am
Published on:
16 Mar 2024 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
