6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Cabinet Expansion 2023 : भाजपा का बड़ा दांव, चुनाव से पहले प्रत्याशी को बनाया मंत्री, समर्थकों ने मनाया जश्न

Surendra Pal Singh TT : राजस्थान में शनिवार को मंत्रिमंडल गठित हो गया। राजभवन में 22 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इसमें 12 कैबिनेट, पांच स्वतंत्र प्रभार और पांच राज्यमंत्री बनाया गया है।

2 min read
Google source verification
bjp candidate SURENDER PAL SINGH TT taken oath in rajasthan cabinet expansion

Rajasthan Cabinet Expansion: जयपुर। राजस्थान में शनिवार को मंत्रिमंडल गठित हो गया। राजभवन में 22 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इसमें 12 कैबिनेट, पांच स्वतंत्र प्रभार और पांच राज्यमंत्री बनाया गया है। भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री पद की शपथ लेने वालों में सामने आया एक नाम सभी को चौंका गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैसे ही सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी का नाम पुकारा तो समारोह में मौजूद सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए। दरअसल, टीटी श्रीकरणपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी है। जहां 5 जनवरी को चुनाव होना है। कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद इस सीट पर चुनाव टल गया था।

इस वजह से 199 सीट पर ही विधानसभा चुनाव हुए थे। अब भजन सरकार ने टीटी को मंत्रिमंडल में शामिल कर एक तीर से कई निशाने साध लिए हैं। माना जा रहा है कि ये भाजपा का सीट बचाने को लेकर बड़ा दांव है। बताया जा रहा है कि राजस्थान में ये पहला मामला है जब किसी विधायक प्रत्याशी को ही सरकार में मंत्री बना दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Cabinet Expansion : भजनलाल सरकार की नई टीम तैयार, 22 मंत्रियों ने ली शपथ

राजनीतिक कॅरियर
71 वर्षीय टीटी इससे पहले वसुंधरा सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। रेलवे के टीटीई की नौकरी छोड़ने के बाद लगभग 35 साल से वे राजनीति में सक्रिय है। वर्ष 1988 में किसान संघ के जिलाध्यक्ष से राजनीति शुरू की। वर्ष 1993 से वर्ष 2018 के मध्य छह बार भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। इस दौरान वर्ष 2003 व 2013 में जीतने पर राज्यमंत्री के पद पर रहे। हालांकि, वर्ष 1993, 1998, 2008 व 2018 में पराजय का मुंह देखना पड़ा। वर्ष 2003-08 में सुरेंद्रपालसिंह टीटी कृषि राज्यमंत्री रहे। वर्ष 2013-18 में सुरेंद्रपालसिंह टीटी श्रम विभाग राज्यमंत्री व खान राज्यमंत्री रहे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में मंत्रिमंडल का गठन, सबसे पहले किरोड़ी लाल मीणा ने ली मंत्री पद की शपथ