
Rajasthan Cabinet Expansion: जयपुर। राजस्थान में शनिवार को मंत्रिमंडल गठित हो गया। राजभवन में 22 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इसमें 12 कैबिनेट, पांच स्वतंत्र प्रभार और पांच राज्यमंत्री बनाया गया है। भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री पद की शपथ लेने वालों में सामने आया एक नाम सभी को चौंका गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैसे ही सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी का नाम पुकारा तो समारोह में मौजूद सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए। दरअसल, टीटी श्रीकरणपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी है। जहां 5 जनवरी को चुनाव होना है। कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद इस सीट पर चुनाव टल गया था।
इस वजह से 199 सीट पर ही विधानसभा चुनाव हुए थे। अब भजन सरकार ने टीटी को मंत्रिमंडल में शामिल कर एक तीर से कई निशाने साध लिए हैं। माना जा रहा है कि ये भाजपा का सीट बचाने को लेकर बड़ा दांव है। बताया जा रहा है कि राजस्थान में ये पहला मामला है जब किसी विधायक प्रत्याशी को ही सरकार में मंत्री बना दिया गया है।
राजनीतिक कॅरियर
71 वर्षीय टीटी इससे पहले वसुंधरा सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। रेलवे के टीटीई की नौकरी छोड़ने के बाद लगभग 35 साल से वे राजनीति में सक्रिय है। वर्ष 1988 में किसान संघ के जिलाध्यक्ष से राजनीति शुरू की। वर्ष 1993 से वर्ष 2018 के मध्य छह बार भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। इस दौरान वर्ष 2003 व 2013 में जीतने पर राज्यमंत्री के पद पर रहे। हालांकि, वर्ष 1993, 1998, 2008 व 2018 में पराजय का मुंह देखना पड़ा। वर्ष 2003-08 में सुरेंद्रपालसिंह टीटी कृषि राज्यमंत्री रहे। वर्ष 2013-18 में सुरेंद्रपालसिंह टीटी श्रम विभाग राज्यमंत्री व खान राज्यमंत्री रहे।
Published on:
30 Dec 2023 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
