
जयपुर।
प्रदेश में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए जहां आज केंद्रीय टीम पहुँच रही है वहीं भाजपा की ओर से गठित जांच कमेटी भी आज प्रभावित क्षेत्रों का ज़ायज़ा ले रही है। प्रदेश भाजपा नेतृत्व की ओर से बनाई गई तीन सदस्यीय जांच कमेटी आज हाड़ौती संभाग के विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके अपनी रिपोर्ट प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया को सौंपेंगे। इसके बाद डॉ पूनिया इस रिपोर्ट को केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे। हालांकि भाजपा कमेटी के सामने एक ही दिन में चार ज़िलों के प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचकर नुकसान की 'ग्राउंड रिपोर्ट' तैयार करना किसी चुनौती से कम नहीं माना जा रहा है।
गौरतलब है कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने हाड़ौती में बारिश के कारण हुई हानि को देखते हुए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इसमें प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष व विधायक चंद्रकांता मेघवाल, मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी और ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा को शामिल किया गया है।
प्रभावित क्षेत्रों का रहेगा दौरा
प्रदेश भाजपा की तीन सदसयोय कमेटी आज कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ में अतिवृष्टि से प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे। कमिटी ये कमेटी मौके पर जाकर प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेंगे और उसकी रिपोर्ट बनाकर प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया को सौंपेंगे। इसके बाद डॉ पूनिया इस रिपोर्ट को केंद्रीय संगठन को भेजेंगे।
तीन सदस्यीय कमेटी का नेतृत्व कर रही विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने 'न्यूज़ टूडे' को बताया कि वे बूंदी से रवाना हो गए हैं। आज दिनभर प्रभावित क्षेत्रों में जाकर 'ग्राउंड रिपोर्ट' जानने की कोशिश रहेगी। उन्होंने बताया कि भाजपा दल बूंदी से निकलकर पाटन, कोटा, कैथून, सांगोद, इटावा, बारां होते हुए झालावाड़ तक पहुँचने की कोशिश में रहेगा।
बिरला-वसुंधरा भी ले चुके ज़ायज़ा
भाजपा की तीन सदसयोय कमेटी के दौरे से पहले पार्टी के ही कोटा-बूंदी सांसद व् लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कई प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं। बिरला और राजे ने इन दौरों के बाद अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक राहत पहुंचाने संबंधी निर्देश भी दिए हैं। वहीं बिरला ने इस सिलसिले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से टेलीफोनिक वार्ता भी की है।
Published on:
10 Aug 2021 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
