
Gehlot सरकार को बीजेपी ने घेरा, यूजर्स ने कर दी बोलती बंद !
जयपुर। बीजेपी अपने ट्विटर हैंडल पर गहलोत सरकार की खामियां गिनाने में जुटी है। पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक के बाद एक वीडियो शेयर किए, लेकिन ज्यादातर यूजर्स उलटे बीजेपी को ही घेरते नजर आए।
एक वीडियो में बीजेपी ने शेयर किया और ट्वीट किया, कांग्रेस राज में 'रेपिस्तान' बनता जा रहा राजस्थान। वहीं एक और वीडियो में दिखाया, युवाओं के भविष्य से शर्मनाक मजाक कर रही कांग्रेस सरकार। इन पर यूजर्स ने बीजेपी के लिए कमेंट किया कि पूरे देश में ही यही हाल हैं। आप अपनी बात करो, आपकी सरकार ने कितनों को रोजगार दिया।
वहीं एक वीडियो में बीजेपी ने यह दिखाने कि कोशिश की कि कांग्रेस हिन्दुओं से नफरत करती है। ट्वीट किया, हिंदुओं से नफरत, कांग्रेस की फितरत। इस पर एक यूजर ने लिखा, जब तक बीजेपी हिंदू मुसलमान करती रहेगी तब तक मैं बीजेपी में वोट नही दूंगा।
पार्टी ने पतिरका की एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, कांग्रेस राज में राजस्थान में बढ़ते अपराध से जनता परेशान। इस पर यूजर ने लिखा , अपनी नहीं बोलेंगे। बस दूसरों पर दोषारोपण।
Published on:
27 Apr 2023 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
