26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी टंकी के शिलान्यास को लेकर मंत्री- पार्षद में ठनी

शिलान्यास पट्ट पर नाम होने से भड़के स्थानीय पार्षद कहा शिलान्यास पट्ट पर नाम नहीं तो मंत्री को दिखाएंगे काले झंडे

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Pankaj Soni

Apr 04, 2018

jaipur news

जयपुर।

मालवीय नगर में ए ब्लॉक के बाशिंदों की प्यास बुझाने के सरकारी इंतजामों में रोड़ा फंसता नजर आ रहा है। पानी टंकी निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम में शिलान्यास पट्ट पर नाम नहीं होने से नाराज स्थानीय पार्षद ने क्षेत्र के विधायक व चिकित्सा मंत्री को घेरने की तैयारी कर ली है।

वहीं दूसरी तरफ चिकित्सा मंत्री ने मंच पर पार्षद का सम्मान कराने की हामी तो भरी लेकिन शिलान्यास पट्ट पर पार्षद का नाम लिखवाने से साफ इंकार कर दिया।

दरअसल, मालवीय नगर ए ब्लॉक में 499 लाख रुपए लागत से उच्च जलाशय, स्काडा, वितरण व मेन राइजिंग लाइन आदि का निर्माण होना है। गुरूवार शाम को ब्लॉक में पेयजल योजना का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें शिलान्यास पट्ट पर स्थानीय पार्षद अशोक गर्ग का नाम नहीं होना ही विवाद की वजह बन गया है।

गर्ग के अनुसार क्षेत्र विधायक एवं चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने शिलान्यास पट्ट पर मेरा नाम लिखवाने से इंकार कर दिया जबकि राज्य महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा का नाम किस हैसियत से लिखा गया है यह तो मंत्री बताए। इसके अलावा कुछ अन्य पार्षदों के नाम का महिमामंडन भी शिलान्यास पट्ट पर दिया गया है लेकिन स्थानीय पार्षद को किनारे कर दिया गया है।

वहीं दूसरी तरफ मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा कि शिलान्यास पट्ट पर स्थानीय पार्षद का नाम अंकित नहीं होता लेकिन फिर भी यदि कोई विवाद है तो कार्यक्रम में मंच पर स्थानीय पार्षद का सम्मान करा दिया जाएगा।

मामले में बाद में यू टर्न आ गया है और पार्षद अशोक गर्ग ने गुरूवार शाम को कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए मंत्री सराफ को काले झंडे दिखाने की तौयार कर लीद है। यहीं नहीं घरों की छत पर भी काले झंडे लगाकर विरोध दर्ज कराने की बात गर्ग ने कही है।

पहले विश्वासपात्र अब हुए आमने सामने पूर्व में महापौर पद के लिए मंत्री सराफ ने स्थानीय पार्षद अशोक गर्ग की लॉबिंग की थी। गर्ग को सराफ का खास माना जाता है लेकिन बाद में दोनों के बीच पानी टंकी के शिलान्यास को लेकर उपजे विवाद के बाद खुलकर अब दोनों आमने सामने हो गए हैं।