
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण के साथ ही भारत की विजय पताका भी दुनिया में फहराने लगी हैै। इस बार की दिवाली कई मायनों में पहली और आखिरी दिवाली होगी।
पहली इस मायने में कि रामलला मंदिर में विराजेंगे और वहीं आखिरी इसलिए की रामलला टैंट से भव्य मंदिर में विराजेंगे। वामपंथियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में पूरी दुनिया ही चौराहे पर खड़ी है। सनातन धर्म को वायरस बताने वालों के दिमाग में वायरस है।
त्रिवेदी शनिवार को यहां जेएलएन मार्ग स्थित एक होटल में जयपुर डायलॉग्स के दो दिवसीय आठवें संस्करण के शुभारंभ पर श्रोताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज हमारे सपनों को आग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
‘राजस्थान में चोर और सरकार मौसेरे भाई’: त्रिवेदी ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार को ऊंचाइयां मिल रही हैं। एक चोर के घर में बोरा भर के प्रॉपर्टी के कागजात मिले और यह चोरी एक ठेकेदार के घर में हुई थी जो सरकारी पैसे की चोरी का आरोपी है। सरकार किसकी है यहां तो चोर और सरकार मौसेरे भाई हो गए। इतना ही नहीं कांग्रेस में भ्रष्टाचार अब एक नए डाइमेंशन में पहुंच रहा है। जल जीवन मिशन में जो भ्रष्टाचार हुआ है उसको समाचार पत्रों की रिपोर्ट के अनुसार माने तो कहा गया 18,800 करोड के टेंडर तो बगैर क्वालिटी की तसल्ली किए दे दिए गए। कांग्रेसी भ्रष्टाचार का डाइमेंशन इतना बड़ा है कि छत्तीसगढ़ में एक प्रकरण सामने आया है जिसमें सीएम को महादेव बैटिंग ऐप का पैसा मिल रहा है।
Published on:
05 Nov 2023 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
