28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूनियां के तंज पर रोहिताश्व का पलटवार, बोले इनको सपने में भी वसुंधरा राजे से डर लगता है

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां के 'मैं हवाई नहीं जमीनी दौरे करता हूं' के बयान पर भाजपा से निष्कासित रोहिताश्व शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पूनियां की टिप्पणी ओछी मानसिकता को दर्शाती है। क्या पूनियां को प्रशासनिक अनुभव नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Aug 17, 2021

पूनियां के तंज पर रोहिताश्व का पलटवार, बोले इनको सपने में भी वसुंधरा राजे से डर लगता है

पूनियां के तंज पर रोहिताश्व का पलटवार, बोले इनको सपने में भी वसुंधरा राजे से डर लगता है

जयपुर।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां के 'मैं हवाई नहीं जमीनी दौरे करता हूं' के बयान पर भाजपा से निष्कासित रोहिताश्व शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पूनियां की टिप्पणी ओछी मानसिकता को दर्शाती है। क्या पूनियां को प्रशासनिक अनुभव नहीं है। इसलिए मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मांग करता हूं कि की पूनियां का बयान अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है इसलिए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया जाए।

शर्मा ने कहा कि पूनिया ने बयान दिया है कि वह जमीनी दौरा करते हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि बाढ़ और बारिश में अगर वह जमीन पर चलकर दौरे करेंगे तो उनका दौरा कितने वर्षों में जाकर पूरा होगा। होना तो यह चाहिए था की पूनियां मांग करते कि मुख्यमंत्री को बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा कर लोगों को सहायता पहुंचानी चाहिए। मगर अपनी ही पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पर उनका तंज उनकी छोटी सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है। सतीश पूनियां अनुशासनहीनता के आदी रहे हैं। इनको सपने में भी वसुंधरा राजे से डर लगता है। ऐसे प्रदेशाध्यक्ष को हटाकर निडर और नॉलेजेबल व्यक्ति को इस पद बैठाना चाहिए, ताकि भविष्य में भाजपा को इसका फायदा मिल सके।