प्रदेश में फैलते लंपी रोग को लेकर भाजपा ने मंगलवार को बड़ा प्रदर्शन किया। भाजपा मुख्यालय से रैली निकाली गई और विधानसभा की तरफ घुसने की कोशिश की गई, लेकिन पूरे प्रदर्शन में सभी के बीच मरे हुए बछड़े को कौन लाया ? यही प्रश्न सबके बीच चर्चा का विषय रहा। यही नहीं कई भाजपा कार्यकर्ता इस मृत बछड़े के साथ फोटो खिंचाते भी नजर आए। दरअसल, प्रत्यक्षदर्शी बता रहे थे कि यह मरा हुआ बछड़ा पहले सड़क के कोने पर पड़ा था। इसके बाद जैसे ही भाजपा की रैली शुरू हुई, इसे बीच सड़क लाया गया। अब प्रश्न यही खड़ा हो गया कि आखिर इसे बीच सड़क लाया कौन ? यही नहीं बीच सड़क आने के बाद भी कार्यकर्ता फोटोतो खिंचवाते रहे, लेकिन इसे साइड में नहीं किया।
यह भी पढ़ें : पुलिस ने पूनियां को बेरिकेड से धक्का देकर नीचे गिराया, वीडियो में देखें पुलिसिया कार्रवाई
इसके बाद कोई व्यक्ति इस बछड़े को अपनी गाड़ी में रखकर ले गया। यह भाई भाजपा को कोसता भी नजर आया कि आखिर गोभक्त बनने का दावा करने वाले लोग इस बछड़े को अनदेखा करके कैसे आगे बढ़ गए। चर्चा यह भी है कि एक दिन पहले ही विधानसभा के बाहर पुष्कर विधायक सुरेश रावत की गाय बिदक कर भाग गई और दूसरे ही दिन लंपी के विरोध प्रदर्शन में ही मरा बछड़ा कौन लाया यह प्रश्न खड़ा हो गया। अब कांग्रेस इन घटनाओं को लेकर भाजपा पर पलटवार कर रही है कि अब तो गोमाता भी इन नौटंकी समझ गई। इनकी झूठी गोभक्ति की पोल खुद गोमाता ने खोली।