
जयपुर।
प्रदेश की चार में से तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव तारीख नज़दीक आने के साथ ही सियासी हलचलें तेज़ होती जा रही हैं। फिलहाल सभी की नज़रें दोनों पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा पर नज़र टिकी हुई हैं। इस बीच उपचुनाव क्षेत्रों में वरिष्ठ नेताओं के दौरे, बैठकें और जनसंपर्क जैसे कार्यक्रम भी जोर पकड़ने जा रहे हैं।
दो दिनी प्रवास पर आ रहे भाजपा प्रदेश प्रभारी
तीन उपचुनाव क्षेत्रों में सियासी नब्ज़ टटोलने के मकसद से भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह कल प्रदेश प्रवास पर आअ रहे हैं। वे आगामी दो दिन तक उपचुनाव क्षेत्रों में पहुंचकर पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाक़ात करेंगे। इस दौरान अरुण सिंह दिनभर मैराथन मंथन बैठकों में व्यस्त रहेंगे।
प्रदेश प्रभारी यहाँ पहुंचकर नेताओं से रायशुमारी कर चुनाव में उम्मीदवारी के प्रबल दावेदारों के बारे में भी चर्चा कर सकते हैं। वहीं किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाना है और किस रणनीति पर काम करना है, इसपर वे मार्दर्शन देंगे।
ऐसा रहेगा अरुण सिंह का कार्यक्रम
प्रदेश प्रभारी अपने दो दिवसीय राजस्थान प्रवास पर कल 20 मार्च और परसों 21 मार्च को यहाँ रहेंगे। इस दौरान वे उदयपुर, राजसमन्द और भीलवाड़ा जायेंगे। जारी हुए कार्यक्रम के अनुसार वे कल दोपहर लगभग 3 बजे उदयपुर पहुंचेंगे। यहां राजसमंद जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मैराथन बैठकें चलेंगी। इसके बाद वे देर रात भीलवाड़ा पहुंचेंगे जहां रात्री विश्राम करेंगे।
अगले दिन यानी 21 मार्च को अरुण सिंह भीलवाड़ा में कार्यकर्ताओं और जिला टीम के साथ बैठकें करेंगे। इन सभी उपचुनाव क्षेत्रों ने वे स्थानीय नेताओं से उप चुनाव को लेकर अब तक किये गए कार्यों और आगामी प्लान के सम्बन्ध में चर्चा करेंगे। इसी दिन उनका मालपुरा जाने का भी कार्यक्रम है। 22 मार्च को वे वापस दिल्ली लौट जाएंगे।
इसलिए हो रहे उपचुनाव-
राज्य में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल के निधन के बाद सुजानगढ़ सीट, विधायक कैलाश त्रिवेदी के निधन के बाद सहाड़ा सीट और पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी के निधन के बाद राजसमंद सीट खाली हो गई थीं। यही कारण है कि इन सीटों पर उपचुनाव करवाए जा रहे हैं।
चुनाव आयोग की ओर से वल्लभनगर सीट को छोड़कर विधानसभा की तीन सीटों सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद पर उप चुनाव तारीखों का ऐलान हो चुका है। तीनों सीटों पर मतदान 17 अप्रेल को होगा और 2 मई को मतगणना होगी। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
Published on:
19 Mar 2021 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
