
जोशी ने कहा कि वैसे तो ये कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी मामला है, लेकिन बेहतर होता कि राज्यसभा चुनाव में स्थानीय नेताओं को वरीयता दी जाती।
इधर, पूर्व सीएम अशोक गहलोत सोनिया गांधी की राजस्थान से राज्य सभा चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर बेहद खुश नज़र आ रहे हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में गहलोत ने कहा, 'सोनिया गांधी एक महान नेता है, जिन्होंने प्रधानमंत्री पद तक छोड़ दिया। वे किसी भी राज्य से राज्यसभा सदस्य बन सकती थीं, लेकिन उन्होंने राजस्थान को ही चुना है। अब इस खबर की चर्चा देश-दुनिया तक होगी।' पूर्व सीएम ने कहा, 'कोई इतना अनुभवी व्यक्ति यहां से अपना नामांकन दाखिल करने आ रहा है। आप कल्पना कर सकते हैं कि हम सब कितने गौरवान्वित हैं। एनडीए सरकार भी अब सतर्क हो जाएगी।
ये भी पढ़ें : सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा नामांकन पर क्या बोले अशोक गहलोत?
सोनिया गांधी की उम्र अधिक होने के साथ उनके खराब सेहत के चलते वे चुनाव प्रचार व बैठकों से दूर रहती है। यही वजह है कि अब उन्हें राज्यसभा भेजा जा रहा है। उनकी जगह रायबरेली से प्रियंका गांधी को लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है।
Published on:
14 Feb 2024 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
