9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जयपुर

प्रभारी अरुण सिंह का बयान, राजस्थान भाजपा को जल्द मिलेगा नया नेता प्रतिपक्ष

जयपुर। भाजपा को जल्द ही अपना नया नेता प्रतिपक्ष मिल सकता है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने इसके संकेत दिए हैं। भाजपा मुख्यालय पर जब उनसे सवाल पूछा गया कि दो-तीन दिन में नेता प्रतिपक्ष की घोषणा हो जाएगी तो उन्होंने हां में जवाब दिया है।

Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Mar 31, 2023

जयपुर। भाजपा को जल्द ही अपना नया नेता प्रतिपक्ष मिल सकता है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने इसके संकेत दिए हैं। भाजपा मुख्यालय पर जब उनसे सवाल पूछा गया कि दो-तीन दिन में नेता प्रतिपक्ष की घोषणा हो जाएगी तो उन्होंने हां में जवाब दिया है। उधर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने इस सवाल पर कहा है कि 2 अप्रेल को बैठक हो रही है। सभी मुद्दों पर चर्चा होगी और पार्टी आगे की रणनीति बनाएगी।

जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपियों को बरी करने के मामले में सिंह ने कहा कि बहुत दुर्भाग्य है कि सीरियल ब्लास्ट में 71 लोगों की जान गई। उसके बाद सभी अभियुक्त बरी हो जाते हैं। सरकार ने ढंग से पैरवी नहीं की। कांग्रेस तुष्टिकरा की पाॅलिटिकस में विश्वास करती हैं। क्या सरकार मजबूती से पैरवी करके दोषियों को सजा नहीं दिला सकती थी क्या। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने इस मुद्दे पर कहा कि दुर्भाग्य है कि सरकार की चूक के कारण ऐसा हुआ। नीचली अदालत ने फांसी की सजा दी थी, फिर हाईकोर्ट ने इन्हें बरी कर दिया। इस पर मंथन होना चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

शायद सीएम ने मंत्रियों की बात नहीं सुनी

कांग्रेस के 156 सीटें आने के बयान पर सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने विधायकों और मंत्रियों के साथ सलाहकार की बात नहीं सुनी। अगर सुन लेते तो पता लग जाएगा कि वो कितनी सीटों पर आ रहे हैं। इनके एक छोटी गाड़ी में आने लायक विधायक भी नहीं जीतेंगे।

दिनभर चला बैठक का दौर

इससे पहले सेवा भारती मुख्यालय सेवा सदन में दिनभर बैठक का दौर चला। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, संघ के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम, प्रांत प्रचारक बाबूलाल सहित कई नेताओं के बीच लंबी चर्चा हुई। बैठक को बेहद गुप्त रखा गया था।