Rajasthan News: 22 वर्षीय अजय सिंह सोडा आत्महत्या मामले में गुरुवार को परिजनों ने सिरसी रोड के बिंदायका पुलिस थाने पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गए।
Rajasthan News: जयपुर/सिंवारमोड़. 22 वर्षीय अजय सिंह सोडा आत्महत्या मामले में गुरुवार को परिजनों ने सिरसी रोड के बिंदायका पुलिस थाने पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने समझाइस की लेकिन परिजन मृतक अजय सिंह को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले युवक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए।
सूचना पर बगरू सहायक पुलिस आयुक्त अनिल शर्मा, बिंदायका पुलिस थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह, झोटवाड़ा थानाधिकारी घनश्याम सिंह ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा बुझाकर मामले में जो भी दोषी है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ।
बिंदायका पुलिस थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि हाथोज फाटक के पास बुधवार को मृतक अजय सिंह सोडा (22) पुत्र वीर सिंह सोडा निवासी श्री कृष्णा कुंज कॉलोनी, खोराबीसल ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसको इलाज के लिए सवाईमानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया था, लेकिन परिजन वहां से शव लेकर आत्महत्या के लिए उकसाने वाले की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पहुंच गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा एक जने को डिटेन कर पूछताछ भी की है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
अजय ने आत्महत्या से पहले फेसबुक पर एक छात्र पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए पोस्ट शेयर की थी। प्राथमिक जांच में सामने आया कि अजय मां-पिता व छोटे भाई के साथ रहकर प्राइवेट कॉलेज से पढाई कर रहा था। मृतक ने एक फोटो को लेकर एक छात्र पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया। जिसमें एक लड़की का जिक्र भी किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक अजय सिंह को सुसाइड के लिए उकसाने वाले युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन थाने पर शव लेकर आए थे। परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया है। पुलिस सुसाइड नोट के आधार जांच कर रही है। मामले में जो भी दोषी होगा। उसके खिलाफ सख्त कारवाई की जायेगी।
अनिल शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त बगरू