जयपुरPublished: May 12, 2023 12:23:04 pm
Navneet Sharma
Rajasthan News: कस्बे में पांच दिन पहले फाइनेंस कम्पनी में हुई 5 लाख 90 हजार रुपए की लूट का पुलिस ने गुरुवार शाम खुलासा कर दिया
Rajasthan News: मांडलगढ़. कस्बे में पांच दिन पहले फाइनेंस कम्पनी में हुई 5 लाख 90 हजार रुपए की लूट का पुलिस ने गुरुवार शाम खुलासा कर दिया। फाइनेंस कम्पनी का ब्रांच मैनेजर लूट में शामिल मिला। उसने भाई और रिश्तेदार की मदद से वारदात की। पुलिस ने कर्मचारी समेत तीन जनों को गिरफ्तार किया। इनमें कर्मचारी को छोड़कर दो जनों को बापर्दा रखा है। आरोपी कर्मचारी ने कर्जा चुकाने के लिए वारदात की। पुलिस ने लूटी रकम से साढ़े पांच लाख रुपए बरामद किए। एक बाइक व चाकू जब्त किया।