scriptStamped note found in this red box forgotten for decades reminded letter box | लाल डिब्बे में मिले मोहर लगे नोटों ने दशकों से भूले इस Letter box को फिर से दिलाया याद | Patrika News

लाल डिब्बे में मिले मोहर लगे नोटों ने दशकों से भूले इस Letter box को फिर से दिलाया याद

locationजयपुरPublished: May 12, 2023 01:18:22 pm

Submitted by:

Navneet Sharma

Letter box: कुछ दशकों से इंटरनेट और मोबाईल के दौर में लोग चिट्ठी-पत्री तो लगभग भूल ही गए हैं। ना तो आमतौर पर डाकिया घर के बाहर दिखाई देता है न ही चिट्ठी के लिए कोई पोस्ट-बॉक्स दिखाई पड़ते हैं।

Letter box
Letter box

जयपुर. पिछले कुछ दशकों से इंटरनेट और मोबाईल के दौर में लोग चिट्ठी-पत्री तो लगभग भूल ही गए हैं। ना तो आमतौर पर डाकिया ही घर के बाहर दिखाई देता है न ही चिट्ठी डालने के लिए कोई पोस्ट-बॉक्स दिखाई पड़ते हैं। लेकिन हालिया सिकंदरा कस्बे के लेटर बॉक्स में मोहर लगे हुए नोट निकलने की वजह से लेटर बॉक्स फिर से चर्चा का विषय बन गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.