
जयपुर। गणतंत्र दिवस के दिन रविवार शाम को राजस्थान पुलिस मुख्यालय में बम की सूचना पर हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीमों ने सर्च ऑपरेशन किया गया। हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद पुलिसकर्मी ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार शाम को पुलिस कंट्रोल रूम में किसी ने फोन पर पुलिस मुख्यालय में बम की सूचना दी। सूचना पर हड़कंप मच गया और पुलिस अलर्ट हो गई। तुरंत पुलिसकर्मी, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड टीम सहित अन्य एजेंसियां पुलिस मुख्यालय पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस को सर्च ऑपरेशन में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
वहीं, ज्योति नगर थाना पुलिस ने बताया पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करने वाले को ट्रेस कर लिया गया है। फोन करने वाला व्यक्ति मानसरोवर का रहने वाला है और उसने शराब के नशे में फोन कर बम की सूचना दी थी। आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
Updated on:
27 Jan 2025 09:05 am
Published on:
26 Jan 2025 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
