18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर से चंड़ीगढ़ जा रहे विमान के दोनों इंजन फेल, बाल-बाल बचे यात्री, DGCA ने दिए जांच के आदेश

जयपुर एयरपोर्ट से चंडीगढ़ जाने वाले विमान में बड़ा हादसा होते-होते टल गया और फ्लाइट में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Indigo Airlines: इंडिगो की उड़ानों में लगातार रद्दीकरण से यात्री परेशान, गोवा से रायपुर पहुंचने में 20 घंटे लग गए(photo-patrika)

Indigo Airlines: इंडिगो की उड़ानों में लगातार रद्दीकरण से यात्री परेशान, गोवा से रायपुर पहुंचने में 20 घंटे लग गए(photo-patrika)

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट से चंडीगढ़ जाने वाले विमान में बड़ा हादसा होते-होते टल गया और फ्लाइट में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए। यह घटना इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-7742 में हुई। जो जयपुर से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई थी। फ्लाइट ने जयपुर एयरपोर्ट से सुबह 5:50 बजे उड़ान भरी थी और सुबह 7:00 बजे चंडीगढ़ पहुंचने वाली थी। लेकिन उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने से विमान में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार उड़ान के कुछ समय बाद विमान के एक इंजन में अचानक फ्लेम आउट की समस्या सामने आई। पायलट ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन इसके कुछ देर बाद दूसरा इंजन भी बंद हो गया।

हालांकि पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया और विमान की सुरक्षित लैंडिंग करवाई। जब विमान सुरक्षित जमीन पर उतरा और यात्रियों ने चैन की सांस ली। लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने तत्काल इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। डीजीसीए की तकनीकी टीम जल्द ही विमान की जांच कर रहीं है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि दोनों इंजनों में एक साथ खराबी क्यों आई। एयरलाइंस की ओर से भी इस घटना को लेकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है।