scriptbrahmin mahapanchayat jaipur rajasthan | ब्राह्मण महापंचायत में जाने वाले इस खबर को जरूर पढ़ लें, रहेगी काफी सहूलियत | Patrika News

ब्राह्मण महापंचायत में जाने वाले इस खबर को जरूर पढ़ लें, रहेगी काफी सहूलियत

locationजयपुरPublished: Mar 18, 2023 11:56:09 pm

Submitted by:

Mukesh Sharma

ब्राह्मण महापंचायत के दौरान यातायात की यह रहेगी व्यवस्था

 

j
जयपुर. विद्याधर नगर स्टेडियम में 19 मार्च को होने वाली brahmin mahapanchayat jaipur rajasthan ब्राह्मण महापंचायत कार्यक्रम के दौरान यातायात traffic व पार्किंग parking की विशेष व्यवस्था रहेगी। डीसीपी प्रहलाद कृष्णिया ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान रविवार को सुबह 5 से रात 11 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। अजमेर रोड़ से आने वाले भारी वाहनों को डीपीएस कट से रिंग रोड पर निकाला जाएगा। सीकर रोड से आने वाले वाहनों को टोडी मोड़ से दौलतपुरा एक्सप्रेस की तरफ निकाला जाएगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.