17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pre Monsoon Alert : दो दिन बारिश पर लगेगा ब्रेक , 28 मई से तेज बारिश की संभावना

राजस्थान राज्य में पिछले 24 घंटों में अच्छी बारिश हुई है। दरअसल, राज्य के कुछ हिस्सों में टेनिस बॉल के आकार की ओलावृष्टि दर्ज की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Pre Monsoon in Rajasthan

Pre Monsoon in Rajasthan

राजस्थान राज्य में पिछले 24 घंटों में अच्छी बारिश हुई है। दरअसल, राज्य के कुछ हिस्सों में टेनिस बॉल के आकार की ओलावृष्टि दर्ज की गई है। बुधवार सुबह 8:30 बजे से पिछले 24 घंटों के दौरान सीकर में 39 मिमी, अजमेर में 35 मिमी, बीकानेर में 26 मिमी, जयपुर में 21 मिमी बारिश दर्ज की गई। केवल जैसलमेर और बाड़मेर की सीमा चौकियों पर ही वर्षा नहीं हुई।

यह भी पढ़े-जानिए क्यों खास था अलवर में स्थित भगवान शिव का 300 साल पुराना मंदिर

आज भी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की उम्मीद है। जिसमें केवल उत्तर और पूर्वी हिस्सों में प्री मॉनसून गतिविधियां देखने को मिलेंगी। चरम पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में बारिश नहीं हो सकती है। सूरतगढ़, हनुमानगढ़, अनूपगढ़ और आसपास के क्षेत्रों सहित उत्तरी भाग भी ओलावृष्टि की गतिविधियों के प्रति संवेदनशील हैं।

यह भी पढ़े-सीएम गहलोत का बड़ा बयान, बोले - यकीन मानिए कांग्रेस राजस्थान में विजयी होगी, अगर...

कल यानी 26 और 27 मई को कुछ हद तक बारिश में कमी के साथ ब्रेक होने की संभावना है। हालांकि, 28 मई से बारिश फिर से पूरी ताकत के साथ दिखाई देगी और इस तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है ।