Rajasthan CM : राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के पांच दिन बाद आखिरकार भाजपा ने विधायक दल की बैठक बुलाने और मुख्यमंत्री चयन करने के लिए केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए। भाजपा ने राजस्थान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। राजस्थान में गुटबाजी के मद्देनजर पार्टी ने सबसे वरिष्ठ मंत्री राजनाथ सिंह को जिम्मा सौंपा है। सीएम के लिए किसी को चेहरा घोषित नहीं किया गया था। इसलिए मुख्यमंत्री फेस की रेस में पहली बार करीब 8 से 10 बड़े नेताओं के नामों की चर्चा है।