
सांकेतिक तस्वीर
जोबनेर। गांव भोजपुरा कलां में सोमवार को दो बहनों की शादी होने वाली थी, लेकिन उनमें से बड़ी बहन का रविवार रात अपहरण हो गया। इस संंबंध में जोबनेर थाने में मामला दर्ज हुआ है।
जानकारी के अनुसार भोजपुरा कला निवासी युवक ने मामला दर्ज कराया कि उसकी बहन का रविवार रात करीब 11 बजे रोहित निवासी भोजपुरा खुर्द अपहरण कर ले गया। अपहरण करने वालों में तीन लोग शामिल रहे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इधर, युवती का अपहरण
इधर बिंदायका क्षेत्र के सिंवारमोड़ पर घर के बाहर खड़ी युवती का अपहरण होने के तीसरे दिन सोमवार को भी कोई सुराग नहीं मिल पाया।
बिंदायका पुलिस थाना में इस संबंध में युवती के पिता कालीचरण ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शनिवार शाम करीब साढे सात बजे हनुमान चौधरी कार लेकर आया और बेटी को अगवा कर ले गया।
शोर मचाने पर भी नहीं रुका और जबरन ले गया। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। लेकिन तीन दिन बाद भी उसका सुराग नहीं लग पाया।
Published on:
05 Mar 2024 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
