
जयपुर। कालवाड़ क्षेत्र में हार्ट अटैक से बढ़ रही मौतों का ग्राफ कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बार कूड़ियोंकाबास के सुंदरियावास गांव में पोते की शादी की खुशियों के बीच दादा की हृदयाघात से मौत हो गई।
हार्ट अटैक आ गया और बेहोश होकर गिर गए
जोरपुरा-सुंदरियावास निवासी ऋषिराज सिंह नाथावत ने बताया कि सुंदरियावास गांव के सौभाग सिंह नाथावत के घर पौत्र अजय सिंह नाथावत की 4 मार्च को शादी की खुशियां मनाई जा रही थी। अचानक बुजुर्ग सौभाग सिंह को हार्ट अटैक आ गया और बेहोश होकर गिर गए।
यह भी पढ़ें : सरसों काट रही देवरानी-जेठानी पर गिरी आकाशीय बिजली, तेज धमाके की आवाज से खेत की ओर दौड़ पड़ा पूरा गांव
दादा की मौत से माहौल गमगीन हो गया
परिजन उन्हें तत्काल हिंगोनियां अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पोते की शादी की खुशियों, उमंग व उल्लास के बीच दादा की मौत से माहौल गमगीन हो गया। गौरतलब है कि गत दिनों रोजदा गांव में भी शादी की खुशियों के बीच महिला कंचन प्रजापत की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।
Published on:
02 Mar 2024 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
