28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Guruwar ke Upay : इन आसान मंत्रों के जाप से धन-संपदा में होती है बरकत

कुंडली में अगर गुरु की स्थिति खराब है तो कैरियर में कभी भी तरक्की नहीं मिल सकती। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि देवगुरु को वैवाहिक जीवन और संतान का कारक भी माना जाता है। भाग्य के कारक भी गुरु ही हैं. कड़ी मेहनत करने पर भी उचित फल नहीं मिलना, सही जीवनसाथी की तलाश खत्म नहीं होना, घरेलू समस्याएं जैसी दिक्कतों से छुटकारा पाने के लिए गुरुवार को पूजा करने से मुक्ति मिलती है।

less than 1 minute read
Google source verification
Brihaspatiwar ke Upay Guru ke Upay Astro Tips For Jupiter Vishnuji

Brihaspatiwar ke Upay Guru ke Upay Astro Tips For Jupiter Vishnuji

जयपुर. धार्मिक ग्रंथों व ज्योतिष शास्त्रों में बृहस्पतिवार (Brihaspatiwar) का दिन देवगुरू बृहस्पति को समर्पित है. गुरु (Guru) या बृहस्पति (Jupiter) धन, कैरियर और सुखों के कारक हैं। गुरुवार (Guruwar) को भगवान विष्णु (Vishnu Bhagwan) की आराधना से बृहस्पति देव प्रसन्न होते हैं.

कुंडली में अगर गुरु की स्थिति खराब है तो कैरियर में कभी भी तरक्की नहीं मिल सकती। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि देवगुरु को वैवाहिक जीवन और संतान का कारक भी माना जाता है। भाग्य के कारक भी गुरु ही हैं. कड़ी मेहनत करने पर भी उचित फल नहीं मिलना, सही जीवनसाथी की तलाश खत्म नहीं होना, घरेलू समस्याएं जैसी दिक्कतों से छुटकारा पाने के लिए गुरुवार को पूजा करने से मुक्ति मिलती है।

गुरुवार को विशेष रूप से भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) या लक्ष्मी-नारायण (Lakshmi-Narayan) की पूजा करने से पति-पत्नी के बीच आत्मीयता में वृद्ध‍ि होती है और जीवन में खुशियां आती है। गुरुवार को केसर, पीला चंदन या फिर हल्दी का दान करना बहुत शुभ माना गया है। इन्हें तिलक के रूप में लगाने से भी लाभ मिलता है. इस दिन नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर स्नान करने से भी गुरु प्रसन्न होते हैं।

ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र नागर के अनुसार गुरुवार को “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप जरूर जाप करें। इनके अलावा बृहस्पतिवार के दिन ॐ बृं बृहस्पतये नम:, ॐ क्लीं बृहस्पतये नम:, ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:, ॐ ऐं श्रीं बृहस्पतये नम:, ॐ गुं गुरवे नम: जैसे मंत्रों का जाप करने से धन-संपदा में बरकत होती है।