कलिंजरा थाना क्षेत्र के बागीदौरा कस्बे में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर दो भाई आमने-सामने हो गए। तैश में आए एक भाई ने दूसरे पर तलवार से हमला कर दिया। इसमें घायल हुए चन्द्ररोड़ा निवासी प्रकाश पुत्र शंकर को लहूलुहान हाल मे महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। चिकित्सालय चौकी पुलिस के अनुसार प्रकाश ने मांगी लाल, लक्ष्मीलाल तथा अन्य पर मारपीट तथा तलवार से हमले का आरोप लगाया है। वारदात में घायल प्रकाश का उपचार जारी है।