27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीन की लड़ाई में भाई… भाई के खून का प्यासा हुआ, जान ले ली… जमीन किसी को नहीं मिली

Brutal Murder: जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में यह सारा सच सामने आया।

2 min read
Google source verification
murder

murder

Brutal Murder: पैतृक जमीन की लड़ाई में फिर से रिश्तों का कत्ल हुआ हैं। इस बार बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। इस हत्या को सुसाइड रूप देने की कोशिश की और एक बार तो पुलिसवालों को यकीन भी दिला दिया कि छोटे भाई ने सुसाइड किया है। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की और कुछ सबूत जमा किए तो सच सामने आ गया। अब जिस जमीन के लिए लड़ाई हो रही थी वह छोटे के हिस्से में भी नहीं आई और बड़े को भी नहीं मिली। मामला बीकानेर जिले का है।


पुलिस ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने ही भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद कहानी कुछ और ही सामने आई। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सच सामने आया, जो पुलिस के लिए भी हैरान करने वाला था। दरअसल पेमाराम नाम के व्यक्ति की गला घोंटकर उसके बड़े भाई उमाराम ने ही हत्या की थी। आरोपी उस वक्त शराब के नशे में था और घटना के बाद उसने अपने परिवारजनों को भाई द्वारा आत्महत्या करने की बात बताई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में यह सारा सच सामने आया।

श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि धीरदेसर चोटियान गांव में शराब के नशे में बड़े भाई उमा राम ने अपने छोटे भाई पेमाराम की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि दोनो के बीच में खेती और जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस सुसाइड मानकर जांच कर रही थी लेकिन बड़े भाई द्वारा दिए गए बयान हालातों से मिल रहीं रहे थे। इस कारण उससे सख्ती की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है और आज उसे कोर्ट में पेश किया जाना है। पेमाराम के बेटे ने अपने ताउू के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है।