8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रौंगटे खड़े करने वाली घटना, तीन साल की बहन के सामने भाई की आंख फूट गई, खून से लथपथ हुआ.. मां – दादी भी थे….

Jaipur Big News: पूरा चेहरा खून में सन गया। मां और दादी के पसीने आ गए।

less than 1 minute read
Google source verification
naksh_photo_2024-03-16_11-45-19.jpg

नक्ष की आंख के आरपार हो गया कांच, रोशनी गई

Jaipur Big News: राजधानी जयपुर से हैरान करने वाली खबर है। नौ साल के बच्चे के साथ ऐसा हादसा हुआ कि उसकी आंख के आर - पार कांच चला गया। आंख फट गई और कांच अंदर दिमाग के नजदीक तक जा घुसा। वह कुछ देर में होश में आता है और फिर बाद में अचेत हो जाता है। ऐसा कई दिनों से चल रहा है। अब बच्चे की दादी ने पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है।
जयपुर शहर की एसएमएस थाना पुलिस ने इस केस को दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि जयसिंह पुरा खोर थाना क्षेत्र में रहने वाला नौ साल का नक्ष अपनी दादी हेमा, मां दीपा और अपनी तीन साल की बहन के साथ शॉपिग करने के लिए जा रहा था। नक्ष के स्कूल में एक आयोजन था उसमें उसे डांस करना था। जयपुर के सबसे बड़े मॉल... गौरव टावर से, परिवार कपड़े खरीदने जा रहा था। परिवार के साथ ऑटो में दो अन्य सवारी भी बैठी थी। दोनो युवकों को एसएमएस अस्पताल के बाहर उतरना था। अस्पताल के बाहर उतरने के बाद ऑटो चालक से किराये को लेकर विवाद हो गया। दोनो के बीच झगड़ा होने लगा। इस दौरान एक सवारी ने ऑटो के शीशे पर धूंसा मार दिया। वहां से एक बड़ा कांच टूटा और सीधे नक्ष की आंख में जा घुसा।

पूरा चेहरा खून में सन गया। मां और दादी के पसीने आ गए। बच्चे को तुरंत नजदीक ही एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी कई सर्जरी हो चुकी है और कुछ बाकि है। घटना दस मार्च की है। दादी ने अब केस दर्ज कराया है। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। नक्ष की एक आंख की रोशनी खत्म हो गई है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग