19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSER: अब प्रतिभावान बेटियों को मिलेगा योग्यता पुरस्कार

— राज्य और जिले में निर्धारित कट आॅफ अंक प्राप्त करने पर मिलेगा पुरस्कार, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड देगा पुरस्कार

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

May 04, 2018

BSER: Now Talented Daughters Get Qualifying Award

BSER: Now Talented Daughters Get Qualifying Award

जयपुर। प्रतिभावान बेटियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हे बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर बोर्ड की ओर से सम्मानित किया जाएगा। राज्य और जिला स्तर पर निश्चित स्थान तक निर्धारित कट आॅफ अंक या अधिक अंक प्राप्त करने वाली एकल अथवा द्विपुत्री प्रतिभावान बालिकाओं को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड विशेष रूप से योग्यता पुरस्कार प्रदान करेगा। योग्यता पुरस्कार 2017 के लिए बालिकाएं बोर्ड कार्यालय में 4 जून, 2018 तक आवेदन कर सकती हैं।

इन्हें मिलेगा पुरस्कार
शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि बालिका शिक्षा एवं योग्यता को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य की ऐसी सभी प्रतिभाशाली बालिकाएं जो अपने परिवार की एक मात्र संतान हैं या परिवार में दो संतानें हैं और दोनों ही पुत्रियां हैं या तीन पुत्रियां हैं जिनमें से एक पुत्री के बाद दो जुड़वा पुत्रियां हैं, उन्हें राज्य सरकार इस योजना के तहत पुरस्कृत करेगी।

ये मिलेगी राशि
माध्यमिक परीक्षा 2017 में राज्य स्तर पर 581 कट आॅफ प्राप्त करने वाली बालिकाओं को राज्य सरकार द्वारा 21 हजार रुपए, माध्यमिक (व्यावसायिक) परीक्षा में राज्य स्तर पर 568 और प्रवेशिका परीक्षा में राज्य स्तर पर 530 कट आॅफ अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को 21-21 हजार रुपए पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह उच्च माध्यमिक परीक्षा विज्ञान में 484, वाणिज्य में 471 तथा कला में 475 तथा वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 442 कट आॅफ अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को 31-31 हजार रुपए की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।
बोर्ड की परीक्षाओं में जिला स्तर पर कट आॅफ अंक प्राप्त करने वाली ऐसी बालिकाओं को 5-5 हजार रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। बोर्ड ने इसके लि जिलेवार कटआफॅ बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दी है।

ये भी देनी होगी जानकारी
योग्यता पुरस्कार के लिए छात्रा को आवेदन पत्र भरना होगा। जिसमें राज्य और जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित कट आॅफ अंक या अधिक अंक लिखने होंगे। साथ ही यह भी बताना होगा कि मैं अपने माता—पिता की एकमात्र संतान हूं। दो संतान होने पर अलग से जानकारी देनी होगी।

ये दस्तावेज करने होंगे संलग्न
आवेदन मूल पत्र, 50 रुपए के नॉनज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर नोटरी से सत्यापित माता—पिता का संतान संबंधी मूल शपथ पत्र, संस्था प्रधान का अनुशंषा पत्र, स्वयं पाठी विद्यार्थी के लिए जनप्रतिनिधि का अनुशंषा पत्र, परिवार राशन कार्ड की फोटो प्रति राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित, बैंक पास बुक की फोटो प्रति, पहचान प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की प्रति, आवेदन के साथ बोर्ड परीक्षा की अंकतालिका की सत्यापित फोटो प्रति देनी होगी।