20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजपथ पर परेड में शामिल होगा बीएसएफ का ऊंट दस्ता

गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर इस बार भी सीमा सुरक्षा बल का ऊंट दस्ता शामिल होगा और धोरा धरती की लोक संस्कृति से दुनिया भर को अवगत कराएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Santosh Trivedi

Jan 21, 2016

गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर इस बार भी सीमा सुरक्षा बल का ऊंट दस्ता शामिल होगा और धोरा धरती की लोक संस्कृति से दुनिया भर को अवगत कराएगा।

गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने बुधवार को 'राजपथ पर नहीं उतरेगा रेगिस्तानी जहाज' शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर बताया था कि इस बार राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड से राजस्थान को निराशा हाथ लगी है।

पत्रिका में प्रकाशित समाचार के बाद केन्द्र ने इस विषय पर गंभीरता दिखाई। अब गणतंत्र दिवस की परेड में सीसुब के ऊंट दस्ते को फिर से शामिल कर लिया गया है। गणतंत्र दिवस के इतिहास में पहली बार ऊंट दस्ते को परेड में शामिल किए जाने के लिए निर्देश नहीं मिले थे।

बुधवार को बीएसएफ के ऊंट दस्ते को शामिल करने संबंधी निर्देश जारी हो गए। अब ऊंट दस्ते को परेड में शामिल करने की परंपरा बनी रहेगी। परेड में 90 सदस्यीय सीसुब के जवान और बैंड टुकड़ी से सुसज्जित दस्ता शामिल होगा।

अंतिम दौर में मिला मौका
गणतंत्र दिवस परेड के लिए 15 जनवरी से 16 दिसम्बर तक अभ्यास चलता है। इसके बाद चार दिन 17, 18, 20 और 21 जनवरी को फुल डे्रस रिहर्सल होता है। जानकारी मिली कि बीएसएफ के ऊंट दस्ते को इस बार 20 जनवरी को फुल डे्रस रिहर्सल में शामिल किया गया। 23 जनवरी को अंतिम रिहर्सल होता है।

शामिल होगा दस्ता
जानकारी मिली है कि ऊंट दस्ते को आज रिहर्सल में शामिल कर लिया गया। इससे गणतंत्र दिवस की परेड में भी शामिल हो सकेगा।
रवि गांधी, डीआईजी, बीएसएफ, बीकानेर