
work and life, opinion, rajasthan patrika article, mayawati
जयपुर। बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी गौतम ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बसपा सभी 200 सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतारेगी। अगले सप्ताह तक प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी।
गौतम बुधवार को दौसा जिले के सिकंदरा रोड पर पत्रकारों से बातचीत में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती राजस्थान में 8 सभाएं करेंगी। इसमें एक सभा दौसा जिले में प्रस्तावित है। बसपा का कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं है। उन्होंने दावा किया कि करीब 30 से अधिक सीटें ऐसी हैं, जहां पार्टी अच्छे मतों से जीतेगी।
बसपा आमजन के लिए तीसरा विकल्प है। इस दौरान गौतम ने बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। इस मौके पर मुख्य जोनल प्रभारी पूरणसिंह परनामी, जोनल इंचार्ज धारासिंह आजाद, लोकसभा प्रभारी हनुमानसहाय आदि मौजूद थे।
प्रदेश में अब तक बसपा का प्रदर्शन
चुनाव-------प्रत्याशी------- कुल मत
1990------57-------0.79%
1993------50-------0.96%
1998------108------2.17%
2003------124------3.97%
2008------199------7.60%
2013------195------3.37%
Published on:
25 Oct 2018 08:20 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
